कल कानपुर से भागलपुर जाएगी श्रमिक स्पेशल ट्रेन
कानपुर में फंसे बिहार के मजदूरों को उनके घर पहुंचाने की तैयारी जिला प्रशासन ने शुरू कर दी है। जिला प्रशासन की पैरोकारी पर रेलवे 21 मई को कानपुर से भागलपुर श्रमिक स्पेशल ट्रेन चलाएगा। इस ट्रेन के...
कानपुर में फंसे बिहार के मजदूरों को उनके घर पहुंचाने की तैयारी जिला प्रशासन ने शुरू कर दी है। जिला प्रशासन की पैरोकारी पर रेलवे 21 मई को कानपुर से भागलपुर श्रमिक स्पेशल ट्रेन चलाएगा। इस ट्रेन के रवाना होने के समय और अनवरगंज या गोविंदपुरी में से कहां से चलेगी, इस पर फैसला बुधवार को निरीक्षण के बाद होगा। ट्रेन से 1500 श्रमिकों को भेजने की योजना है।
पिछले सप्ताह जिला प्रशासन ने प्रदेश सरकार को प्रस्ताव भेजा था। इस पर प्रदेश सरकार ने बिहार सरकार से अनुमति मांगी थी। अनुमति मिल गई है। इसके बाद पहली श्रमिक स्पेशल ट्रेन गुरुवार को कानपुर से चलाई जाएगी। इसकी पुष्टि रेलवे अफसरों ने कर दी है।
डीएम ब्रह्मदेव राम तिवारी ने बताया कि प्रशासन के सर्वे में 3600 मजूदरों का पता चला है। और जाने वाले भी पंजीयन करा सकते हैं। रेलवे अफसरों ने बताया कि बुधवार को डीएम, डीआईजी संग डायरेक्टर दोनों स्टेशनों का दौरा करेंगे। जहां पर व्यवस्था सही लगेगी, वहीं से श्रमिक स्पेशल चलाई जाएगी।
प्रशासन देगा सूची तो एक साथ दे देंगे टिकट
जिला प्रशासन से कहा है कि 21 मई को जाने वाली ट्रेन से कितने यात्रियों को भेजेंगे, इनकी संख्या बता दी जाए ताकि बुधवार को इन सभी का एडवांस में रेल टिकट मुहैया करा देंगे। इससे यात्रियों को किसी तरह की दिक्कत नहीं होगी।
हिमांशु शेखर उपाध्याय, डायरेक्टर, कानपुर सेंट्रल
बिहार जाने वाले यूं कराएं रजिस्ट्रेशन
डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू.कानपुरनगर.निक.इन पर बिहार जाने वाले अपना पंजीयन कराएं, बशर्ते इसके साथ बिहार राज्य के होने का प्रमाण देना होगा। इसके बाद प्रशासन अपने हिसाब से सबको भेजेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।