महाकुम्भ है राष्ट्र की सांस्कृतिक चेतना का संवाहक
Kanpur News - महाकुम्भ है राष्ट्र की सांस्कृतिक चेतना का संवाहक महाकुम्भ है राष्ट्र की सांस्कृतिक चेतना का संवाहक
कानपुर। विक्रमाजीत सिंह सनातन धर्म कॉलेज नवाबगंज में रविवार को संस्थापक दिवस पर सनातन संस्कृति में कुंभ का महत्व विषयक व्याख्यान हुआ। इसमें मुख्य अतिथि बालयोगी अरुण चैतन्यपुरी जी महाराज ने कहा कि कुंभ का मेला केवल स्नान, दान, पूजन या अर्चन का माध्यम नहीं, बल्कि यह राष्ट्र की सांस्कृतिक चेतना का संवाहक है। वीरेंद्रजीत सिंह ने कहा कि कुंभ में आध्यात्मिक चेतना के साथ करुणा, त्याग, पराक्रम और सहिष्णुता की शिक्षा भी मिलती है। प्रबंध समिति के उपाध्यक्ष डॉ. कमल किशोर गुप्त ने संस्थापक रायबहादुर विक्रमाजीत सिंह व बैरिस्टर नरेंद्रजीत सिंह के सामाजिक और शैक्षिक योगदान के बारे में बताया। महाविद्यालय के सेवानिवृत्त प्राध्यापकों, शिक्षणेत्तर कर्मियों तथा मेधावी छात्रों को सम्मानित किया गया। यहां सचिव सीए नीतू सिंह, प्राचार्य प्रो. बिपिन चंद्र कौशिक, एएस बाजपेयी, योगेंद्र भार्गव, डॉ. सरस्वती अग्रवाल, सुरेंद्र कक्कड़, भवानी भीख तिवारी, डॉ. आरके पांडेय, प्रो. नंदलाल, डॉ. मनोज अवस्थी, डॉ. एके उपाध्याय, प्रो. शोभा मिश्रा, प्रो. दीप्ति रंजन बिसारिया, प्रो. रीता पांडेय, प्रो. पारिजात सिंह, डॉ. भरत सिद्धार्थ, प्रो. मंजरी श्रीवास्तव, अंशु सिंह सेंगर, पवन अग्निहोत्री, विपेंद्र परमार तथा पंकज सिंह चंदेल आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।