Hindi NewsUttar-pradesh NewsKanpur NewsKSPL GTB Warriors Kanpur Vikings and RCB Secure Victories in Thrilling Matches

जीटीबी वारियर्स, कानपुर वाइकिंग्स और आरसीबी की शानदार जीत

Kanpur News - केएसपीएल जीटीबी वारियर्स ने जेबीके फ्रेंड्स को, कानपुर वाइकिंग्स ने ब्लू वारियर्स को हराया आरसीबी

Newswrap हिन्दुस्तान, कानपुरThu, 3 Oct 2024 08:08 PM
share Share
Follow Us on

केएसपीएल जीटीबी वारियर्स ने जेबीके फ्रेंड्स को, कानपुर वाइकिंग्स ने ब्लू वारियर्स को हराया

आरसीबी ने थ्री एस स्टार को हराया, संतोष गुप्ता और आनंद त्रिपाठी ने चार विकट लिए

कानपुर, प्रमुख संवाददाता। कानपुर सुपर प्रीमियर लीग(केएसपीएल) में खेले गए तीन मुकाबले में जीटीबी वारियर्स ने जेबीके फ्रेंड्स को, कानपुर वाइकिंग्स ने ब्लू वारियर्स को और आरसीबी ने थ्री एस स्टार को हराकर पूरे अंक प्राप्त किए।

पहले मैच में जीटीबी वारियर्स ने चेतन(34 रन), अनिवेश सिंह(26 रन) की पारी से पहले बल्लेबाजी करते हुए 24.5 ओवर में 112 रन का स्कोर बनाया। जेबीके टीम से हिमांशु सिंह और राहुल त्रिवेदी ने तीन-तीन विकेट लिए। जवाब में जेबीके फ्रेंड्स-11 की टीम 22.1 ओवर में 65 रन पर सिमट गई। टीम से अरुणेंद्र ने 21 रन बनाए। विजेता टीम से संतोष गुप्ता ने चार विकेट लिए।

9 विकेट पर 183 रन का स्कोर खड़ा किया

दूसरे मैच में अक्षत नामदेव के 55 रन, गुरवीर सिंह के 38 रन और ए रावत के 24 रन की मदद से कानपुर वाइकिंग्स ने 30 ओवर में 9 विकेट पर 183 रन का स्कोर खड़ा किया। ब्लू वारियर्स के नवनीत यादव ने तीन विकेट झटके। लक्ष्य का पीछा करने उतरी ब्लू वारियर्स की टीम 18.2 ओवर में 68 रन पर ढेर हो गई। विजयी टीम से अक्षत ने तीन और गुरवीर ने दो विकेट लिए।

27.2 ओवर में 126 रन बनाए

तीसरे मैच में दीपक कुमार के 51 रन की बदौलत रॉयल कानपुर ब्लास्टर (आरसीबी) ने 27.2 ओवर में 126 रन बनाए। विरोधी टीम से आनंद त्रिपाठी ने चार विकेट लिए। जवाब में थ्री एस स्टार की टीम 26.4 ओवर में 98 रन पर सिमट गई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें