Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़कानपुरKoreana Surveillance team found 2247 patients with fever and cold in 5 days

कोरेाना : सर्विलांस टीम को 5 दिन में बुखार-सर्दी जुकाम के 2247 मरीज मिले

कोरोना संक्रमण का ग्राफ लगातार बढ़ने के बीच स्वास्थ्य विभाग की सर्विलांस टीमें घर-घर सर्वे कर रही हैं। 5 दिन में टीमों को 2247 मरीज सिर्फ बुखार, सर्दी-जुकाम और सांस तेजी से लेने के मरीज मिले हैं। सभी...

Newswrap हिन्दुस्तान, कानपुरMon, 13 July 2020 10:24 PM
share Share

कोरोना संक्रमण का ग्राफ लगातार बढ़ने के बीच स्वास्थ्य विभाग की सर्विलांस टीमें घर-घर सर्वे कर रही हैं। 5 दिन में टीमों को 2247 मरीज सिर्फ बुखार, सर्दी-जुकाम और सांस तेजी से लेने के मरीज मिले हैं। सभी को कोरोना टेस्ट कराने की एडवाइजरी जारी की गई है। साथ ही उन्हें यह भी सलाह दी गई है कि लक्षण घर में किसी और को मिले तो वह भी टेस्ट कराए। हालांकि सर्विलांस टीमों का दावा है कि बुखार का मतलब कोरोना नहीं है। बारिश का मौसम शुरू हो गया है, ऐसे में उन्हें वायरल और भी संक्रमण हो सकता है लेकिन घर में रह कर इलाज करने से मर्ज बढ़ता है।

सर्विलांस टीमों ने लॉक डाउन में भी घर-घर सर्वे किया था लेकिन इतने मरीज तब नहीं मिले थे लेकिन अब इनकी संख्या चार गुना हो गई है। सर्विलांस टीम की रिपोर्ट की मानें तो यह मरीज शहर के हर कोने में मिले हैं। बीच शहर और बाहरी इलाकों जैसे दक्षिण कानपुर, कल्याणपुर,रावतपुर और चकेरी में बराबर से मिले हैं।

सीएमओ डॉ.अशोक शुक्ल ने बताया कि सर्विलांस में 9719 टीमें लगाई गई हैं जिन्होंने पांच से दस जुलाई के बीच सर्वे कर इतने मरीजों को चिह्नित किया है। करीब 6.63 लाख शहरियों की मानीटरिंग की गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें