Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़कानपुरKnow which areas are getting more internet usage in the city

जानें शहर में किन इलाकों में ज्यादा उपयोग हो रहा इंटरनेट

शहर में काकादेव, तिलक नगर और बिरहाना रोड में सबसे ज्यादा इंटरनेट इस्तेमाल किया जाता है। लॉकडाउन में सबसे ज्यादा इस्तेमाल इंटरनेट का ही किया जा रहा है। हालात ऐसे हैं कि सर्विस प्रोवाइडर कम्पनियों के...

Newswrap हिन्दुस्तान, कानपुरThu, 9 April 2020 08:30 PM
share Share

शहर में काकादेव, तिलक नगर और बिरहाना रोड में सबसे ज्यादा इंटरनेट इस्तेमाल किया जाता है। लॉकडाउन में सबसे ज्यादा इस्तेमाल इंटरनेट का ही किया जा रहा है। हालात ऐसे हैं कि सर्विस प्रोवाइडर कम्पनियों के सामने अपने नेटवर्क को बचाए रखना सबसे बड़ी चुनौती बन चुकी है। यही कारण है कि इंटरनेट की स्पीड कम हो गई है। हालांकि कम्पनी से जुड़े अधिकारियों का मानना है कि स्थितियां सामान्य होते ही इंटरनेट उन इलाकों में भी ठीक से काम करने लगेगा, जहां अभी नेटवर्क को लेकर समस्या खड़ी हो रही है।

मुख्य तौर पर तीन निजी सर्विस प्रोवाइडर कम्पनियों का इंटरनेट इस्तेमाल किया जा रहा है। लॉकडाउन के बाद एकाएक इंटरनेट का इस्तेमाल तेजी से बढ़ गया है। जिसके कारण लोड अत्याधिक हो गया है। शहर में ऐसे कई इलाके हैं, जहां पर इंटरनेट नेटवर्क या फोन नेटवर्क को लेकर कभी समस्या नहीं होती थी। उन इलाकों में भी अब नेटवर्क एक बड़ी समस्या बन गया है।

30 प्रतिशत बढ़ गया इस्तेमाल

शहर के काकादेव, बिरहाना रोड और तिलक नगर में अकेले इंटरनेट का इस्तेमाल 30 प्रतिशत तक बढ़ गया है। इसका कारण भी है। सम्पन्न इलाकों में लोगों के यहां स्मार्ट टीवी लगा है। जिसके जरिए वह इंटरनेट कनेक्ट कर चैनल्स और वीडियो कॉल्स करते हैं। इन दोनों के इस्तेमाल बढ़ जाने के कारण लोड बढ़ा है।

15 प्रतिशत तक कम हो गई स्पीड

शहर में इंटरनेट स्पीड 15 प्रतिशत तक घट गई है। एक सर्विस प्रोवाइडर कम्पनी 100 एमबीपीएस स्पीड देने का दावा करती है। मगर लोड बढ़ जाने के कारण वह स्पीड घटकर 85 एमबीपीएस ही रह गई है। कम्पनी से जुड़े अधिकारियों का कहना है कि जब लॉकडाउन खत्म होगा और लोग अपने सामान्य जीवन में लौटेंगे तो नेटवर्क और स्पीड को लेकर जो समस्याएं आ रही हैं। वह खुद ही हल हो जाएंगी क्योंकि लोड कम होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें