पुलिस के सामने 30 लाख रुपए फिरौती लेकर भाग निकले अपहरणकर्ता, बेटा नहीं मिला
30 लाख रुपए फिरौती दिलाने के बाद भी पुलिस अपहृत युवक को नहीं छुड़ा पाई। अपहरणकर्ता फिरौती लेकर पुलिस के सामने ही भाग निकले। बर्रा पुलिस अपहरणकर्ताओं से मिली है। ये आरोप 22 दिन से लापता युवक के परिवार...
30 लाख रुपए फिरौती दिलाने के बाद भी पुलिस अपहृत युवक को नहीं छुड़ा पाई। अपहरणकर्ता फिरौती लेकर पुलिस के सामने ही भाग निकले। बर्रा पुलिस अपहरणकर्ताओं से मिली है। ये आरोप 22 दिन से लापता युवक के परिवार ने पुलिस पर लगाए हैं।
बर्रा-5 निवासी लैब टेक्नीशियन का 22 जून से लापता है। परिजनों के मुताबिक, बेटे का अपहरण हुआ है। अपहरणकर्ताओं के 30 लाख रुपए फिरौती के लिए फोन आ रहे थे। इसकी जानकारी परिजन लगातार एसपी साउथ और बर्रा पुलिस को दे रहे थे। आरोप है कि पुलिस के कहने पर मंगलवार सुबह फिरौती के 30 लाख रुपए पुलिस के दिए बैग में रखकर परिजन गुजैनी हाईवे के पास पहुंचे, जहां अपहरणकर्ताओं ने उन्हें झांसी रेलवे लाइन के पास बैग फेंकने को कहा। पुलिस लगातार मामले पर नजर बनाए हुए थी। पुलिस के इशारे के बाद जब बैग फेंका तो कुछ ही देर में अपहरणकर्ता बैग लेकर भाग निकले। फिरौती की रकम देने के बावजूद परिजनों को उनका बेटा नहीं मिला। परिजनों ने बर्रा पुलिस पर अपहरणकर्ताओं से मिलीभगत का आरोप लगाया है। युवक के परिजन रोते-बिलखते एसएसपी आफिस पहुंचे, जहां न्याय की गुहार लगाई। वहीं, गोविंद नगर सीओ मनोज कुमार गुप्ता ने बताया कि सोमवार तक युवक की तलाश में टीमें लगीं थीं। फिरौती की रकम देने और उसे लेकर भाग निकलने की जानकारी नहीं है।
इनका कहना
फिरौती की रकम अपहरणकर्ताओं को पुलिस के सामने देने की बात सरासर गलत है। ऐसा संभव नहीं है कि पुलिस के सामने अपहरणकर्ता निकल जाएं। परिजन मानसिक रूप से परेशान हैं, उन्हें विश्वास में लिया गया है। प्रयास किया जा रहा है कि युवक को जल्द से जल्द बरामद किया जाए।
अपर्णा गुप्ता, एसपी साउथ
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।