खो-खो वर्ल्ड कप के लिए शहर के तीन खिलाड़ी चयनित
Kanpur News - उपलब्धि - दिल्ली में 13 जनवरी से होगी खो-खो वर्ल्ड कप प्रतियोगिता - सीएसजेएमयू से
उपलब्धि - दिल्ली में 13 जनवरी से होगी खो-खो वर्ल्ड कप प्रतियोगिता
- सीएसजेएमयू से बीपीईएस की पढ़ाई कर रहे हैं तीनों छात्र
कानपुर। दिल्ली में खो-खो वर्ल्डकप 13 से 18 जनवरी तक होगा। इसके लिए लगे कैंप में छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय के तीन छात्रों को चयन हुआ है। विश्वविद्यालय के क्रीड़ा सचिव प्रभाकर पाण्डेय ने बताया कि गोविंद यादव, आशीष पटेल और बबन बर्मन शारीरिक शिक्षा विभाग में बीपीईएस की पढ़ाई कर रहे हैं। इस उपलिब्ध पर विश्वविद्यलय के कुलपति प्रो. विनय कुमार पाठक ने तीनों खिलाड़ियों को भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी और हर संभव मदद का वादा किया। विभागाध्यक्ष डॉ. श्रवण कुमार यादव, असिस्टेंट प्रो. डॉ. आशीष कुमार कटियार, डॉ. सौरभ तिवारी, डॉ. अभिषेक मिश्रा, कोच अश्वनी मिश्रा ने भी खिलाड़ियों को बधाई दी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।