इन इलाकों में आज नहीं रहेगी बिजली
Kanpur News - केस्को बुधवार को मरम्मत के कारण कानपुर के कई क्षेत्रों की बिजली आपूर्ति बंद रखेगा। आजाद नगर, लल्लनपुरवा, मन्नीपुरवा और अन्य क्षेत्रों में बिजली कटौती सुबह 9 से शाम 5 बजे तक होगी।
कानपुर। केस्को बुधवार को कई इलाकों की बिजली आपूर्ति मरम्मत की वजह से बंद रखेगा। आजाद नगर, लल्लनपुरवा, मौनीघाट, ज्योरा, पहलवान पुरवा, विष्णुपुरी, पुराना कानपुर, मन्नीपुरवा, रावतपुर बाजार, गुटैया मार्केट, रावतपुर ऑफिसर्स कॉलोनी के आसपास सुबह 11 से दोपहर एक, जरौली ब्लॉक एचआईजेके ब्लॉक सुबह 10 से चार, चालीस दुकान, हनुमान मंदिर, बिग बाजार के आसपास सुबह नौ से पांच, जाजमऊ के तेल मिल, डीटीएस स्कूल, हमराज पेट्रोल पंप, मोती नगर चौराहा, गज्जूपुरवा, लट्टू पुरवा, बनियापुरवा, नई चुंगी, पुरानी चुंगी चौराहा, छबीलेपुरवा, बनिया बाजार से दोपहर 12 बजे से पांच, हितकारी नगर, तुलसी नगर, एवन मार्केट, काकादेव, रानीगंज की बिजली दोपहर 12 से पांच बजे तक बंद रहेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।