Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़कानपुरKESCO Suspends Assistant Engineer Vinay Bajpai for Unauthorized Training Trip to Ladakh

बिना अनुमति लद्दाख पहुंचे केस्को एई निलंबित

कानपुर में केस्को के सहायक अभियंता विनय बाजपेई को बिना अनुमति लेह लद्दाख गए जाने के कारण निलंबित किया गया है। उन्हें 11 से 13 सितंबर तक डिजिटाइजेशन डाटा एनालिटिक और चेंज मैनेजमेंट प्रशिक्षण में शामिल...

Newswrap हिन्दुस्तान, कानपुरFri, 13 Sep 2024 09:03 PM
share Share

कानपुर, प्रमुख संवाददाता। केस्को के आईटी डिवीजन के सहायक अभियंता विनय बाजपेई को शुक्रवार को केस्को एमडी ने निलंबित कर दिया। विनय बिना बताए 11 से 13 सितंबर तक लेह लद्दाख में हुई डिजिटाइजेशन डाटा एनालिटिक और चेंज मैनेजमेंट प्रशिक्षण कार्यक्रम में चले गए थे। इसके साथ ही आईटी डिवीजन के एक्सईएन सर्वेश पांडेय को भी कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। दरअसल, इस ट्रेनिंग में आईटी एक्सईएन को ही जाने की अनुमति थी। वह लद्दाख गए और अपने साथ सहायक अभियंता विनय बाजपेई को भी लेकर गए। इसकी जानकारी केस्को एमडी सैमुअल पॉल एन को नहीं दी गई। जब आईटी सेक्शन से संबंधित काम की जरूरत हुई तो एमडी को पता चला कि एक्सईएन के साथ एई भी चले गए हैं। बिना अनुमति ट्रेनिंग में जाना विभाग के नियमों का उल्लंघन माना गया। केस्को मीडिया प्रभारी एसके रंगीला ने बताया कि काम के प्रति लापरवाही और शिथिलता बरतने पर केस्को एमडी ने शुक्रवार देर शाम सहायक अभियंता विनय बाजपेई को निलंबित कर दिया गया। एक्सईएन सर्वेश पांडेय को भी कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें