पॉवर ट्रांसफार्मर फुंकने पर केस्को एक्सईएन निलंबित
विकास नगर सबस्टेशन के पॉवर ट्रांसफार्मर फुंकने के कारण केस्को के एमडी सैमुअल पॉल एन ने एक्सईएन राजेश नंदन लाल को निलंबित कर दिया है। जांच में ट्रांसफार्मर की देखभाल में कमी पाई गई। इस घटना से केस्को...
विकास नगर सबस्टेशन के पॉवर ट्रांसफार्मर फुंकने पर केस्को एमडी सैमुअल पॉल एन ने एक्सईएन राजेश नंदन लाल को निलंबित कर दिया है। प्रथम दृष्टया जांच में ट्रांसफार्मर फुंकने के पीछे उसकी देखभाल में कमी माना गया है। एक्सईएन को अपने अधीनस्थों से नियमित पॉवर ट्रांसफार्मर के प्रोटेक्शन की जांच कराने में लापरवाह माना गया। 22 सितंबर को 10 एमवीए का पॉवर ट्रांसफार्मर फुंका था। सबस्टेशन में दो पॉवर ट्रांसफार्मर थे, जिससे सप्लाई पर कोई खास असर नहीं पड़ा। पॉवर ट्रांसफार्मर फुंकने से केस्को को करीब 25 लाख रुपये का नुकसान हुआ है। इसकी मरम्मत 25 लाख रुपये से अधिक होती है। 10 एमवीए पॉवर ट्रांसफार्मर की कीमत लगभग 90 लाख रुपये है। केस्को मीडिया प्रभारी एसके रंगीला ने बताया कि पॉवर ट्रांसफार्मर के प्रोटेक्शन की मॉनीटरिंग करने में लापरवाही बरतने पर एमडी ने निलंबन की कार्रवाई की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।