Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़कानपुरKESCO MD Issues Notice to Engineers Over Power Supply Failure in Kanpur

केस्को एमडी ने एक्सईएन और एसई को दिया नोटिस

कानपुर में दही चौकी ट्रांसमिशन में खराबी से फूलबाग और आलूमंडी की बिजली कट गई। केस्को के एमडी ने इंजीनियरों को नोटिस जारी किया। जांच में पाया गया कि वैकल्पिक फीडर में पहले से ही फॉल्ट था, जिससे बिजली...

Newswrap हिन्दुस्तान, कानपुरWed, 25 Sep 2024 02:32 AM
share Share

कानपुर, प्रमुख संवाददाता। दही चौकी ट्रांसमिशन में खराबी से झाड़ीबाबा ट्रांसमिशन से बंद हुई फूलबाग और आलूमंडी केस्को की बिजली को वैकल्पिक फीडर से न जोड़ पाने पर केस्को एमडी ने एक्सईएन और सर्किल वन के अधीक्षण अभियंता को नोटिस जारी किया है। अभियंताओं ने आरपीएच ट्रांसमिशन से बिजली जोड़ने में ओवरलोडिंग की बात बताई लेकिन जांच में पाया गया कि दालमंडी, छप्पर के वैकल्पिक फीडर की लाइनों में पहले से फॉल्ट था। अगर वह सही होते तो आरपीएच से इन इलाकों की बिजली चालू कर दी जाती। केस्को में सर्किल वन के अधीक्षण अभियंता रवि श्रीवास्तव और एक्सईएन विनय कुमार को नोटिस जारी किया गया है। केस्को एमडी सैमुअल पॉल एन ने इसे लापरवाही माना है। प्रबंधन ने माना है कि डबल सोर्स सप्लाई का उद्देश्य ही यही होता है कि एक सोर्स में फॉल्ट हो जाए तो तत्काल दूसरे सोर्स से बिजली चालू करा ली जाए। जबकि वैकल्पिक सोर्स में ही फॉल्ट था। केस्को मीडिया प्रभारी एसके रंगीला ने बताया कि प्रबंधन ने मंगलवार को एक्सईएन और एसई को कारण बताओ नोटिस जारी कर जवाब मांगा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें