उपचुनाव के कारण अब 25 नवंबर से बदलेगा केस्को का सिस्टम
कानपुर। केस्को ने उपभोक्ताओं को राहत देने और इंजीनियर-दलाल गठजोड़ को खत्म करने के लिए फेसलेस सिस्टम लागू करने की तारीख 10 दिन बढ़ा दी है।
केस्को ने उपभोक्ताओं को राहत देने और इंजीनियर-दलाल गठजोड़ को खत्म करने के लिए फेसलेस सिस्टम लागू करने की तारीख 10 दिन बढ़ा दी है। सीसामऊ उपचुनाव की वजह से 15 से लागू होने वाला नया सिस्टम अब 25 नवंबर से लागू होगा। शहर में केस्को के क्षेत्रवार 20 डिवीजनों को खत्म कर दिया जाएगा। इसकी जगह पर काम की श्रेणीवार डिवीजन बनाए जाएंगे। उपभोक्ता किसी भी काम के लिए डिवीजन के चक्कर काटने के बजाय शहर के चार हिस्सों में बनाए जा रहे हेल्पडेस्क सिस्टम में जाकर शिकायत करेगा। अपने काम की स्थिति जानने के लिए उसे जारी किए गए विशेष रेफरेंस नंबर जारी किया जाएगा। केस्को मीडिया प्रभारी एसके रंगीला ने बताया कि अब 25 नवंबर से केस्को में नई व्यवस्था लागू होगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।