Hindi NewsUttar-pradesh NewsKanpur NewsKESCO Conducts Workshop on TDS and TCS Regulations in Kanpur

केस्को में टीडीएस और टीसीएस पर कार्यशाला

Kanpur News - कानपुर में केस्को मुख्यालय के सभागार में टीडीएस टीम द्वारा टीडीएस और टीसीएस के प्रावधानों पर कार्यशाला आयोजित की गई। अफसरों ने केस्को के लेखा विभाग को जानकारी दी और आयकर अधिनियम के अनुसार प्रावधानों...

Newswrap हिन्दुस्तान, कानपुरTue, 10 Sep 2024 10:06 PM
share Share
Follow Us on

कानपुर। टीडीएस और टीसीएस के प्रावधानों की जानकारी देने के लिए केस्को मुख्यालय के सभागार में टीडीएस टीम ने कार्यशाला की। अफसरों ने टीडीएस प्रावधानों के तहत काम कराने के लिए केस्को के लेखा विभाग के अफसरों को जानकारी दी। इसमें केस्को टीम ने प्रावधानों को आयकर अधिनियम के अनुरूप लागू करने का संकल्प लिया। टीडीएस टीम कानपुर अपर आयकर आयुक्त तरुण कुशवाहा, उप आयकर आयुक्त दीपक कुशवाहा, आयकर अधिकारी आरके त्रिपाठी, सत्येन्द्र कुमार, आयकर निरीक्षक हरीश मेहंदीरत्ता, दीपक कुशवाहा ने जानकारी दी। केस्को एमडी सैमुअल पॉल एन भी रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें