Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़कानपुरKESCO Camps in Kanpur to Address Consumer Electricity Bill Issues from October 23-25

बिजली बिल में गड़बड़ियों की शिकायत के लिए कैंप आज से

बिजली बिल में गड़बड़ियों की शिकायत के लिए कैंप आज से बिजली बिल में गड़बड़ियों की शिकायत के लिए कैंप आज से

Newswrap हिन्दुस्तान, कानपुरTue, 22 Oct 2024 08:42 PM
share Share

कानपुर। केस्को में बिजली बिल की समस्या से परेशान उपभोक्ताओं को राहत देने के लिए केस्को 23 से 25 अक्तूबर तक 40 सबस्टेशनों और प्रमुख इलाकों में केस्को कैंप लगाएगा। यहां पर बिलिंग में गड़बड़ियों, रीडिंग न होने और प्रोविजनल बिल की समस्याओं के साथ बिल को लेकर भ्रमित उपभोक्ताओं के समाधान के लिए सुबह 10 से शाम चार बजे तक लगाने का फैसला लिया गया। समय पर रीडिंग न करा पाने वाली दो कंपनियों पर केस्को प्रबंधन कार्रवाई कर चुका है। एक कंपनी की सिक्योरिटी मनी जब्त करने और दूसरी कंपनी पर ढाई लाख रुपये का जुर्माना की कार्रवाई की जा चुकी है। आज से यहां लगाए जाएंगे कैंप: बीएस पार्क, कंपनीबाग, फूलबाग, दालमंडी, जवाहर नगर, जरीब चौकी, जीआईसी, ग्वालटोली, फजलगंज, गुमटी, दादानगर, मीता सरांय, विद्युत कॉलोनी, दबौली, विश्व बैंक बर्रा, गुजैनी, पराग डेयरी, गोविंद नगर, के ब्लॉक, पशुपति नगर, केशवमपुरम, अंबेडकरपुरम केस्को सबस्टेशन और किदवई नगर केस्को डिवीजन के अलावा गांधी नगर, कारवालो नगर रामलीला मैदान, बाबूपुरवा चार राड चौराहा, छबीलेपुरवा, पोखरपुर, कृष्णानगर, बुनकर स्कूल, बालाजी चौराहा कोयला नगर, सुजातगंज अंसारी मैरिज लॉन, अर्रा प्राइमरी स्कूल, धोबिन पुरवा, काकादेव कटियार आटा चक्की, रावतपुर गांव मानस धाम अपार्टमेंट, सिग्नेचर सिटी, दयानंद विहार, कछुआ तालाब डी ब्लॉक, छोटी रामलीला पार्क में कैंप लगेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें