Hindi NewsUttar-pradesh NewsKanpur NewsKDMA Cricket League Wanders Club Defeats Padmapat Singhania Academy by Three Wickets

एचबीटीयू ने यूनिक क्लब को 69 रन से हराया

Kanpur News - कानपुर में केडीएमए क्रिकेट लीग में रविवार को दो मैच खेले गए। पहले मैच में एचबीटीयू ने यूनिक क्लब को 69 रन से हराया। दूसरे मैच में वान्डर्स क्लब ने सर पदमपत सिंहानिया एकेडमी को तीन विकेट से पराजित...

Newswrap हिन्दुस्तान, कानपुरSun, 27 April 2025 07:40 PM
share Share
Follow Us on
एचबीटीयू ने यूनिक क्लब को 69 रन से हराया

यूनिक क्लब की पूरी टीम 34.5 ओवर में 148 रन ही बना सकी वान्डर्स क्लब ने सर पदमपत सिंहानिया एकेडमी को तीन विकेट से हराया

कानपुर, प्रमुख संवाददाता। कानपुर क्रिकेट एसोसिएशन (केसीए) की ओर से चल रही केडीएमए क्रिकेट लीग में रविवार को दो मैच खेले गए। पहले मैच में एचबीटीयू ने यूनिक क्लब को 69 रन से पराजित किया। दूसरे मैच में वान्डर्स क्लब ने सर पदमपत सिंहानिया एकेडमी को तीन विकेट से हराया।

एचबीटीयू मैदान पर खेले गए मैच पहले बल्लेबाजी करते हुए एचबीटीयू ने 37 ओवर में 217 रन बनाए। टीम की ओर से ध्रुव श्रीवास्तव ने 59 रन, उत्कर्ष ने 43 रन बनाए। गेंदबाजी में राहुल, आयुष व अदनान को दो-दो सफलता मिली। जवाब में खेलने उतरी यूनिक क्लब की पूरी टीम 34.5 ओवर में 148 रन ही बना सकी। टीम की ओर से आगाज पाठक ने 38 रन व सौरभ सिंह ने 28 रन बनाए। गेंदबाजी में शुभम पाल ने तीन, ध्रुव श्रीवास्तव ने दो खिलाड़ियों को आउट किया। सिंहानिया मैदान पर खेले गए मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए सर पदमपत सिंहानिया एकेडमी ने 39.5 ओवर में 216 रन बनाए। टीम की ओर से आदर्श यादव ने 53 रन व शिवा सोनकर ने 47 रन बनाए। गेंदबाजी में अंकित ने चार, व हेमेंद्र ने दो खिलाड़ी को आउट किया। जवाब में खेलने उतरी वार्न्डस क्लब ने 38.2 ओवर में सात विकेट पर 217 रन बनाकर मैच जीता। टीम की ओर से राहुल वर्मा ने 69 रन व अतुल ने 53 रन बनाए। गेंदबाजी में आदर्श यादव व शिवा सोनकर को दो-दो सफलता मिली।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें