Hindi NewsUttar-pradesh NewsKanpur NewsKDMA Cricket League BCA and JD Club Secure Victories in Kanpur Matches

मनीष के खेल से बीसीए जीता

Kanpur News - कानपुर क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित केडीएमए क्रिकेट लीग में बीसीए ने साउथ जिमखाना को 64 रन से हराया। बीसीए ने 217 रन बनाए जबकि साउथ जिमखाना 153 रन पर आलआउट हो गई। दूसरे मैच में जेडी क्लब ने खेरापति...

Newswrap हिन्दुस्तान, कानपुरSat, 28 Dec 2024 12:12 AM
share Share
Follow Us on

कानपुर क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से आयोजित केडीएमए क्रिकेट लीग में शुक्रवार को दो मैच खेले गए। पहला मैच कानपुर साउथ क्लब में बीसीए और साउथ जिमखाना के बीच खेला गया। इसमें बीसीए ने 64 रन से जीत दर्ज की। दूसरा मैच राष्ट्रीय क्रिकेट एकेडमी के मैदान पर खेरापति और जेडी क्लब के बीच खेला गया। इसमें जेडी क्लब ने चार विकेट से जीत दर्ज की। पहले मैच में बल्लेबाजी करते हुए बीसीए ने 40 ओवर में 8 विकेट पर 217 रन बनाए। टीम की ओर से राहुल यादव ने 84 रन, मनीष गौड़ ने 49 रन, बृजेश कुमार राय ने 38 रन बनाए। गेंदबाजी में शुभम त्रिपाठी ने चार और सार्थक त्रिपाठी ने दो खिलाड़ियों को आउट किया। जवाब में खेलने उतरी साउथ जिमखाना की पूरी टीम 33.2 ओवर में 153 रन पर सिमट गई। टीम की ओर से रंधीर सिंह ने 63 रन और मानस शुक्ला ने 29 रन बनाए। गेंदबाजी में मनीष गौड़ को पांच, देव मतलानी व राहुल यादव को दो-दो सफलता मिली। दूसरे मैच में खेरापति की पूरी टीम 36 ओवर में 143 रन पर आलआउट हो गई। टीम की ओर से विराट सिंह ने 73 रन बनाए। गेंदबाजी में जहीरूद्दीन व अमन को तीन-तीन सफलता मिली। जवाब में खेलने उतरी जेडी क्लब ने 35.5 ओवर में छह विकेट पर 144 रन बनाकर मैच जीता। टीम की ओर से युवराज सिंह ने 23 रन, अमन ने 22 रन, लकी चौधरी ने नाबाद 40 रन व पवन सिंह ने नाबाद 33 रन बनाए। गेंदबाजी में बलराम वर्मा को चार व आर्यन सक्सेना को दो विकेट मिले।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें