Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़कानपुरKDA Secretary Inspects New Kanpur City Orders Demolition of Illegal Buildings

न्यू कानपुर सिटी योजना में बनीं अवैध इमारतें ढहाएगा केडीए

केडीए सचिव अभय कुमार पांडेय ने न्यू कानपुर सिटी योजना के तहत अवैध रूप से बनाई गई इमारतों को ढहाने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि 208 करोड़ रुपये की लागत से किसानों की निजी जमीन खरीदी जा चुकी है।...

Newswrap हिन्दुस्तान, कानपुरSun, 11 Aug 2024 10:41 PM
share Share

- केडीए सचिव ने किया भ्रमण, इंजीनियरों को दिए निर्देश - 208 करोड़ से खरीदी जा चुकी किसानों की जमीन

कानपुर, मुख्य संवाददाता।

न्यू कानपुर सिटी अवैध रूप से बनाई गईं इमारतें ढहाई जाएंगी। केडीए सचिव अभय कुमार पांडेय ने अधिकारियों से साथ प्रस्तावित योजना के इलाकों में भ्रमण के बाद इसके निर्देश दिए। कहा कि जब योजना में निजी जमीनों पर नक्शे पास ही नहीं हो सकते तो निर्माण हुए कैसे, ऐसे सभी भवन सील किए जाएं।

केडीए के ओएसडी सत शुक्ला ने बताया कि न्यू कानपुर सिटी योजना के लिए किसानों की निजी जमीन खरीदने के मद में 208 करोड़ खर्च किए जा चुके हैं। बाकी जमीनों को लेने की प्रक्रिया जारी है। कुल 153.3 हेक्टेयर में योजना विकसित की जानी है, जिसमें से 54.9 हेक्टेयर जमीन पहले ही अर्जित है। इस पर प्राधिकरण का कब्जा है। 8.5 हेक्टेयर भूमि ग्राम सभा की है। निजी भू-स्वामियों की 89.8 हेक्टेयर जमीन ली जानी है, जिसमें से आपसी सहमति के आधार पर 25 हेक्टेयर जमीन खरीदी जा चुकी है। सचिव ने निर्देश दिया है कि अवैध निर्माण करने वालों पर एफआईआर दर्ज कराई जाए। लोगों को सूचित किया जाए कि किसी के बहकावे में आकर योजना में कोई जमीन न खरीदें अन्यथा निर्माण नहीं कर पाएंगे। उन्होंने केडीए के खाली फ्लैटों की बिक्री के लिए भी योजना तैयार करने को कहा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें