केडीए के 545 व्यावसायिक प्लॉटों की आज से ई-नीलामी
केडीए के 545 व्यावसायिक प्लॉटों की आज से ई-नीलामी केडीए के 545 व्यावसायिक प्लॉटों की आज से ई-नीलामी
कानपुर। दशहरा और दीपावली के मौके पर केडीए ने अपनी 12 योजनाओं के 545 व्यावसायिक भूखंडों की ई-लांचिंग कर दी है। सोमवार से पंजीकरण शुरू है। मंगलवार से ई-नीलामी शुरू हो जाएगी। केडीए की वेबसाइट kdaindia.co.in पर सुबह 11 बजे से ई-नीलामी शुरू होगी। जो लोग भी इस नीलामी में भाग लेंगे उन्हें पंजीकरण कराना अनिवार्य होगा। भूखंडों की दरें 13,200 रुपये प्रति वर्ग मीटर से 1,39000 रुपये प्रति वर्ग मीटर तक रखी गई है। महावीर विस्तार योजना में नर्सिंग होम, शताब्दी नगर में पेट्रोल पंप, कैटिल कॉलोनी में दुग्ध व्यवसाय के लिये केडीए ने भूखंडों की ई-नीलामी प्रकिया शुरू की है। केडीए उपाध्यक्ष मदन सिंह गर्ब्याल ³ने बताया कि अपनी योजनाओं का सर्वे लगातार करा रहे हैं। लोग 8 अक्तूबर सुबह 11 बजे से 7 नवंबर शाम 5 बजे तक बोली लगा सकते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।