Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़कानपुरKDA Demolishes 50 Illegal Constructions in Kanpur with Bulldozer Action

चार इलाकों में गरजा केडीए का बुलडोजर, 50 अवैध निर्माण ध्वस्त

कानपुर में केडीए ने मंगलवार को चार इलाकों में बड़े पैमाने पर बुलडोजर अभियान चलाया। इस दौरान 50 अवैध निर्माण और अतिक्रमण ध्वस्त किए गए। गोपनीय तरीके से की गई इस कार्रवाई में स्थानीय पुलिस और लैंड बैंक...

Newswrap हिन्दुस्तान, कानपुरWed, 13 Nov 2024 01:25 AM
share Share

कानपुर, मुख्य संवाददाता केडीए का बुलडोजर शहर के चार इलाकों में मंगलवार को जमकर गरजा। इस बड़े अभियान में जहां सरकारी योजनाओं में किए गए 50 अवैध निर्माण और अतिक्रमण ध्वस्त कर दिए गए वहीं अवैध रूप से विकसित की जा रही कॉलोनियों की दीवारें भी गिरा दी गईं। भीतर हो रहे निर्माण भी जमींदोज कर दिए गए। बुलडोजर के अलावा मजदूरों के जरिए भी अवैध निर्माण तुड़वा दिए गए। इससे कब्जा करने वालों में हड़कंप की स्थिति रही।

केडीए उपाध्यक्ष मदन सिंह गर्ब्याल के निर्देश पर गोपनीय तरीके से टीमें निकलीं। सचिव अभय कुमार पांडेय ने बताया कि कार्रवाई वाले अभियान का नेतृत्व ओएसडी रवि प्रताप सिंह को सौंपा गया। प्रवर्तन के साथ ही लैंड बैंक की टीम और स्थानीय पुलिस फोर्स की मौजूददी में शताब्दी नगर और महावीर विस्तार योजना में हो रहे अवैध निर्माण पर बुलडोजर चलाया गया। केसा चैराहे से गम्भीरपुर चौराहे तक लगभग 2 किलोमीटर तक रोड के दोनों तरफ अवैध निर्माण तोड़े गए। सचिव ने बताया कि अतिक्रमणकारियों को चेतावनी दी गई है कि दोबारा अतिक्रमण किया तो एफआईआर दर्ज कराई जाएगी।

सील किए जाएंगे अवैध निर्माण

केडीए ने ऐसे सभी अवैध निर्माणों को भी चिह्नित कर लिया है, जिसमें नोटिस, पुलिस पत्र आदि के बाद भी चोरी-छिपे अवैध निर्माण किया जा रहा है। अब इन्हें सील किया जाएगा। जवाहरपुरम क्षेत्र में भी ग्राम समाज, सीलिंग, अर्जित भूमि की जमीनों और केडीए की योजना के प्लॉटों का सर्वे कराया जा चुका है। लोगों से कहा गया है कि अवैध निर्माण स्वयं हटा लें। अभियान में अवर अभियंता सीबी पांडेय, अमीन रामपाल और रमेश प्रजापति आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें