सुजातगंज योजना के भूखंडों का होगा ई-ऑक्शन
सुजातगंज योजना के भूखंडों का होगा ई-ऑक्शन सुजातगंज योजना के भूखंडों का होगा ई-ऑक्शन सुजातगंज योजना के भूखंडों का होगा ई-ऑक्शन
कानपुर। केडीए अपने स्वामित्व की भूमि वाले 165 योजनाओं का लैंड ऑडिट करा रहा है। प्राधिकरण के अभिलेखों, पूर्व प्रकाशन, अर्जन प्रपत्रों एवं जीपीएस सर्वे की सहायता ली जा रही है। 15 योजनाओं की लैंड ऑडिट हो चुकी है। इसकी रिपोर्ट प्राधिकरण को उपलब्ध कराई जा चुकी है। इन रिपोर्ट का प्राधिकरण के अभिलेखों से मिलान व निरीक्षण किया जा रहा है। सचिव अभय कुमार पाण्डेय की अध्यक्षता में अधिकारियों ने सुजातगंज योजना की लैंड ऑडिट रिपोर्ट का मौके पर निरीक्षण किया गया। सत्यापन के दौरान लैण्ड ऑडिट रिपोर्ट के अनुसार मौके पर 25 अवासीय एवं एक शैक्षणिक भूखण्ड चिह्नित किए गए हैं, जो मौके पर भी खाली है। इनका बाजार मूल्य लगभग 50 करोड़ रुपये है। भविष्य में उक्त भूखण्डों को ई-ऑक्शन के माध्यम से विक्रय करने की प्रक्रिया प्रारम्भ की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।