केडीए ने इंद्रानगर में 4500 वर्गमीटर जमीन खाली कराई
केडीए ने इंद्रानगर में 4500 वर्गमीटर जमीन खाली कराई केडीए ने इंद्रानगर में 4500 वर्गमीटर जमीन खाली कराई
कानपुर। कानपुर विकास प्राधिकरण की प्रवर्तन टीम ने इंद्रा नगर में 4500 वर्ग मीटर जमीन पर अवैध कब्जे को मंगलवार को खाली कराया। अभियान के दौरान उस जमीन पर कब्जेदारों ने बाउंड्री कराकर घेरा हुआ था। दीवारों को गिरा दिया गया। अतिक्रमणकारियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई जा रही है। केडीए उपाध्यक्ष मदन सिंह गर्ब्याल के निर्देश पर प्रवर्तन जोन प्रथम के प्रभारी सत शुक्ला की टीम मंगलवार दोपहर को इन्द्रानगर में पाकेट सी-1 पहुंची। नक्शा देखकर केडीए की जमीन को चिन्हित किया तो वहां भूमाफियाओं द्वारा 4500 वर्ग मीटर जमीन पर बाउंड्रीवाल मिली। करोड़ों रुपये की जमीन को खाली करा लिया गया। इस जगह पर केडीए अपनी चहारदीवारी कराएगा। इस दौरान केडीए की टीम में सहायक अभियन्ता संदीप मोदनवाल, जेई शैलेन्द्र सिंह, जर्नादन सिंह आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।