Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़कानपुरKDA Bulldozer Operation Clears 21 Crore of Illegal Construction in Kanpur

पनकी गंगागंज और बारासिरोही में अवैध निर्माण ढहाए

पनकी गंगागंज और बारासिरोही में अवैध निर्माण ढहाए पनकी गंगागंज और बारासिरोही में अवैध निर्माण ढहाए पनकी गंगागंज और बारासिरोही में अवैध निर्माण ढहाए

Newswrap हिन्दुस्तान, कानपुरFri, 4 Oct 2024 08:10 PM
share Share

कानपुर। अवैध निर्माण के खिलाफ शुक्रवार को केडीए का बुलडोजर पनकी गंगागंज और बारासिरोही में गरजा। इन दोनों क्षेत्रों से 21 करोड़ की सरकारी जमीन कब्जामुक्त करा ली गई। वहीं, अवैध रूप से बनाई जा रही एक इमारत को भी सील कर दिया गया। केडीए उपाध्यक्ष मदन सिंह गर्ब्याल के निर्देश ओएसडी डॉ. रवि प्रताप सिंह दोनों इलाकों में प्रवर्तन की टीम के साथ पहुंचे। पनकी गंगागंज में 6,350 वर्गमीटर जमीन पर अवैध कब्जा किया गया था, जिसकी कीमत 16 करोड़ है। वहीं, बारासिरोही में दो हजार वर्गमीटर जमीन पर कब्जा था, जिसकी कीमत पांच करोड़ है। तहसीलदार रामनाथ और अवर अभियंता सीबी पांडेय समेत सुरक्षा बलों की मौजूदगी में केडीए की जमीन कब्जामुक्त करा ली गई। दूसरी ओर पनकी ब्लॉक ई योजना संख्या 40 के परिसर संख्या 94 को भी सील कर दिया गया। इस पर अवैध रूप से इमारत बन रही थी। इस इमारत को पनकी थाने की पुलिस की सुपुर्दगी में दे दिया गया। सचिव अभय कुमार पांडेय ने निर्देश दिया है कि ऐसे अवैध कब्जों का सर्वे कराकर कार्रवाई की जाए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें