दो माह से फरार दो और हत्यारोपी कानपुर देहात पुलिस के हत्थे चढ़े
Kanpur News - कानपुर देहात के स्वरूपपुर गांव में सूरज तिवारी की हत्या के मामले में दो और आरोपी गिरफ्तार हुए हैं। आरोपियों ने सूरज को उधारी के पैसे लेने के बहाने बुलाकर एंबुलेंस में बंधक बनाकर उसकी हत्या कर दी थी।...
कानपुर देहात। अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र के स्वरूपपुर गांव के युवक को उधारी देने का झांसा देकर बुलाने के बाद उसकी हत्या कर शव सेन पश्चिम पारा थाना क्षेत्र में फेंकने के मामले में फरार चल रहे दो और आरोपी पुलिस के हत्थे चढ गए। पुलिस ने उनके पास से हत्या में प्रयोग की गई एंबुलेंस भी बरामद कर ली। अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र के स्वरूपपुर के रहने वाले सूरज तिवारी को 17 नवंबर 2024 को उधार दिए गए 40 हजार रुपये लेने के बहाने बुला कर उमरन के पास से उसे एंबुलेंस में बंधक बनाकर ले जाने के बाद पैसे व घड़ी लूटने के बाद हत्या कर शव कानपुर नगर के सेन पश्चिम पारा थाना क्षेत्र में फेंक दिया गया था। शव मिलने के बाद उसके भाई की ओर से दर्ज गुमशुदगी को हत्या में तरमीम कर पुलिस ने 27 नवंबर को बारा स्थित एक बिरयानी की दुकान के सामने से आशीष उर्फ राज, उसका मामा संजय परिहार निवासी सिरौली बुजुर्ग थाना भरुआ सुमेरपुर हमीरपुर व कल्लू उर्फ राकेश गुप्ता निवासी अमौली थाना जाफरगंज फतेहपुर को गिरफ्तार कर सूरज तिवारी की स्कूटी बरामांड कर ली। उनसे पूछताछ में इस हत्या में उनके साथ आलोक, अनुज, देवेश, छंगू निवासी हमीरपुर का नाम प्रकाश में आया था। इसके बाद से पुलिस फरार आरोपितों की तलाश में जुटी थी। गुरूवार को मुखबिर की सूचना पर अकबरपुर कोतवाल सतीश कुमार सिंह ने कानपुर- झांसी हाई-वे के ओवरब्रिज के पास से देवेन्द्र पुत्र राघवराम उर्फ राजू निवासी नदीघाट थाना वा जिला हमीरपुर व अनुज सिंह उर्फ बाबा पुत्र भुल्ली सिंह उर्फ बग्गन सिंह निवासी टिकरौली सिड़राडांडा थाना वा जिला हमीरपुर को गिरफ्तार कर लिया। इनके कब्जे से पुलिस ने सूर्ज के अपहरण वा हत्या में प्रयुक्त एंबुलेंस को भी बरामद कर लिया। अकबरपुर कोतवाल ने बताया की पूछ ताछ के बाद दोनों आरोपितों का चालान किया जा रहा है, इस मामले में फरार अन्य आरोपितों के बावत महत्वपूर्ण जानकारी मिली है, जल्द ही उनको भी दबोचकर अग्रिम कार्रवाई होगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।