Hindi NewsUttar-pradesh NewsKanpur NewsKanpur Water Supply Investigation Reveals Failures in Jal Nigam s Mission

जांच में खुली पोल, कई घरों में नहीं आया पानी

Kanpur News - कानपुर। प्रमुख संवाददाता विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना की जांच में जलनिगम ग्रामीण की जल

Newswrap हिन्दुस्तान, कानपुरMon, 23 Sep 2024 01:47 AM
share Share
Follow Us on

कानपुर। प्रमुख संवाददाता विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना की जांच में जलनिगम ग्रामीण की जल जीवन मिशन योजना की पोल खुल गई। पेयजल लाइनों को चालू करके घरों में पानी देने के जलनिगम के दावे फेल हो गए। कई घरों में पानी आता नहीं मिला। फिलहाल सोमवार तक रुके हुए घरों में पानी आने का दावा किया गया है। आज टौंस गांव में जांच की जाएगी।

सरसैय्या घाट नवीन सभागार में बैठक के दौरान शनिवार को विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने जलनिगम के एमडी से चार गांवों का मौके पर निरीक्षण कराकर चेक कराने का आदेश दिया था। इस पर भाजपा नेता सुरेंद्र अवस्थी और बीडी राय समेत अन्य को जलनिगम चीफ के साथ मौके पर भेजा गया। अखरी गांव में कई घरों की जांच के दौरान पानी आता नहीं मिला। कुछ घरों में टंकी से पानी आ भी रहा था। तत्काल चीफ इंजीनियर की टीम ने मौके पर नहीं आने वाले घरों की जांच कराई तो देर रात तक पानी आ गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें