सातवें दिन भी यूरिया प्लांट में नहीं हो सका प्रोडक्शन
Kanpur News - कल्याणपुर, संवाददाता । गेल की ओर से नेचुरल गैस की आपूर्ति चालू न करनेसातवें दिन भी यूरिया प्लांट में नहीं हो सका प्रोडक्शन
कल्याणपुर, संवाददाता । गेल की ओर से नेचुरल गैस की आपूर्ति चालू न करने के कारण सातवें दिन भी कानपुर के यूरिया प्लांट में प्रोडक्शन नहीं हो सका। लगातार प्लांट बंद होने के कारण वहां काम कर रहे हैं 2000 कर्मचारियों के लिए अब रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो रहा है। कंपनी अधिकारी पहले ही स्पष्ट कर चुके हैं कि प्रोडक्शन अगर ज्यादा दिन तक बंद रहा तो कर्मचारियों को ले ऑफ करने पर प्रबंधन विवश हो जाएगा। पनकी में कानपुर फर्टिलाइजर एंड केमिकल लिमिटेड में 18 दिसंबर से बकाया बिल का भुगतान न होने के कारण गेल ने नेचुरल गैस की आपूर्ति बंद कर दी थी। जिसके कारण यूरिया प्लांट में सातवें दिन में प्रोडक्शन नहीं हो सका। जिसके चलते उत्तर प्रदेश समय आसपास के कई प्रदेशों में यूरिया की सप्लाई बाधित हो गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।