Hindi NewsUttar-pradesh NewsKanpur NewsKanpur University Teachers Demand Practical Exams at Colleges

महाविद्यालय में ही कराएं प्रयोगात्मक परीक्षाएं

Kanpur News - कानपुर विश्वविद्यालय के स्ववित्तपोषित शिक्षक संघ ने परीक्षा नियंत्रक से मिलकर कॉलेजों में प्रयोगात्मक परीक्षाएं कराने की मांग की। संघ ने बताया कि 2022-23 और 2023-24 सत्र की परीक्षाओं का पारिश्रमिक अभी...

Newswrap हिन्दुस्तान, कानपुरThu, 28 Nov 2024 09:00 PM
share Share
Follow Us on

कानपुर। कानपुर विश्वविद्यालय स्ववित्तपोषित शिक्षक संघ का एक प्रतिनिधिमंडल गुरुवार को संघ के अध्यक्ष डॉ. कमलेश यादव और महामंत्री डॉ. अखंड प्रताप सिंह के नेतृत्व में सीएसजेएमयू के परीक्षा नियंत्रक राकेश कुमार से मिला। उन्होंने प्रयोगात्मक परीक्षाएं महाविद्यालय में ही कराने की मांग की। संघ अध्यक्ष ने कहा कि सत्र 2022-23 और सत्र 2023-24 की प्रयोगात्मक परीक्षा का पारिश्रमिक, उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन पारिश्रमिक और यात्रा भत्ता अभी तक प्राप्त नहीं हुआ है। ज्ञापन में कहा गया कि 2024-25 सत्र की सम-विषम सेमेस्टर की प्रयोगात्मक परीक्षाओं से जिलेवार बाध्यता खत्म की जाए। परीक्षा नियंत्रक ने जल्द पारिश्रमिक भुगतान कराने का आश्वासन दिया। यहां उप कुलसचिव परीक्षा अजय गौतम आदि मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें