Hindi NewsUttar-pradesh NewsKanpur NewsKanpur University Teachers Demand Higher Salaries and Support from Higher Education Minister

स्ववित्तपोषित शिक्षकों ने उच्च शिक्षामंत्री को सौंपा ज्ञापन

Kanpur News - फोटो:::: कानपुर, प्रमुख संवाददाता। प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय को कानपुर विश्वविद्यालय स्ववित्तपोषित

Newswrap हिन्दुस्तान, कानपुरSun, 17 Nov 2024 07:39 PM
share Share
Follow Us on

कानपुर। प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय को कानपुर विश्वविद्यालय स्ववित्तपोषित शिक्षक संघ (कुसफ्टा) के महामंत्री डॉ. अखंड प्रताप सिंह की देखरेख में सदस्यों ने स्ववित्तपोषित शिक्षकों की समस्याओं को लेकर ज्ञापन सौंपा। डॉ. अखंड ने कहा कि अनुदानित महाविद्यालयों में विवि की ओर से अनुमोदित स्ववित्तपोषित शिक्षकों की स्थिति काफी खराब है। वह अपना जीवनयापन करने और अपने बच्चों की अच्छी शिक्षा देने की स्थिति में नहीं हैं। अनुदानित महाविद्यालय में चल रहे स्ववित्तपोषित विभागों को अनुदान में लेने की मांग की। साथ ही, स्ववित्तपोषित महाविद्यालय में शिक्षकों को 7000 से लेकर 12,000 रुपये तक का ही वेतन दिया जा रहा है। उन्होंने छात्रों की फीस से 75 फीसदी वेतन शिक्षकों को दिलाए जाने की मांग की। इस मौके पर डॉ. आरपी सिंह, राजकुमार सिंह, डॉ. एसके शुक्ला, डॉ. मनोज कुमार, डॉ. साधना देवी, डॉ. राज कटियार, डॉ. बृजेश यादव, डॉ. संदीप कुमार, डॉ. समरेंद्र वीर सिंह आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें