Hindi NewsUttar-pradesh NewsKanpur NewsKanpur University Self-Financed Teachers Union Meets to Address Issues

विवि की तरह कॉलेजों में भी पदोन्नति हो

Kanpur News - कानपुर विश्वविद्यालय के स्ववित्तपोषित शिक्षक संघ की बैठक विकास नगर में हुई। डॉ. कमलेश यादव और डॉ. अखंड प्रताप सिंह की अगुवाई में समस्याओं पर चर्चा की गई। शिक्षकों के लिए बीमा, परीक्षा और अध्यापन कार्य...

Newswrap हिन्दुस्तान, कानपुरMon, 23 Sep 2024 01:46 AM
share Share
Follow Us on

कानपुर, प्रमुख संवाददाता। कानपुर विश्वविद्यालय स्ववित्तपोषित शिक्षक संघ की रविवार को विकास नगर में एक आवश्यक बैठक हुई। संघ की अध्यक्ष डॉ. कमलेश यादव और महामंत्री डॉ. अखंड प्रताप सिंह की अगुवाई में पदाधिकारियों ने विभिन्न समस्याओं पर चर्चा की। कहा कि स्ववित्तपोषित शिक्षकों का भी बीमा कराया जाए।अनुमोदित स्ववित्तपोषित शिक्षकों को परीक्षा के अलावा अध्यापन कार्य के लिए भी बुलाया जाए। डॉ. कमलेश ने कहा कि ईपीएफ कटवाना शुरू करें। विवि की तरह कॉलेजों में भी शिक्षकों की पदोन्नति की जाए। कई प्रबंधक शिक्षकों को वेतन देने में लापरवाही बरत रहे हैं, उन्हें समय से वेतन देने का निर्देश दिया जाए। इस मौके पर डॉ. बृजेंद्र सिंह, डॉ. रश्मि निर्गुण, डॉ. इंद्रदेव, डॉ. आरपी सिंह, डॉ. एसके शुक्ला, डॉ. मनोज सोनकर, डॉ. जितेंद्र मोहन, डॉ. ज्योत्सना कटियार आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें