सीएसजेएमयू में वीसी ने साड़ी बैंक का उद्घाटन किया
छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय (सीएसजेएमयू) में साड़ी बैंक की स्थापना की गई है। इसका उद्देश्य गरीब वर्ग की महिलाओं को समानता दिलाना है। साड़ी का वितरण क्यूआर कोड से किया जाएगा। वेबसाइट पर सभी...
अब क्यूआर कोड और आर्टिकल के नाम से मिल सकेगी साड़ी, समानता लाना मुख्य उद्देश्य कानपुर, वरिष्ठ संवाददाता
छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय (सीएसजेएमयू) में शनिवार को साड़ी बैंक की स्थापना की गई। इसका उद्घाटन कुलपति प्रोफेसर विनय कुमर पाठक ने किया। उन्होंने कहा कि इसका उद्देश्य गरीब वर्ग की महिलाओं को बराबरी का दर्जा दिलाना है। इसके वितरण को क्यूआर कोड आधारित बनाया जाएगा।
कुलाधिपति के निर्देश पर सीएसजेएमयू कैंपस में इसकी शुरुआत की गई। इसका मुख्य उद्देश्य समाज की निम्न वर्ग की महिलाओं को लाभान्वित करना है। विशिष्ट अतिथि डॉक्टर वंदना पाठक, कुलसचिव डॉ. अनिल कुमार यादव और निदेशक सीडीसी प्रो राजेश कुमार द्विवेदी के अलावा बैंक समन्वयक डॉक्टर स्नेह पांडे ने भी विचार रखे।
कुलपति ने कहा कि इस बैंक को व्यावहारिक बनाया जाए ताकि लोग इसे आसानी से ले जा सकें। क्यूआर कोड से साड़ी बैंक में साड़ी का वितरण किया जाए। बैंक से संबंधित एक वेबसाइट को छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय में लॉन्च किया जाएगा। इसके साथ ही प्रत्येक साड़ी का एक कोड तय होगा। वेबसाइट पर सभी साड़ियों के क्यूआर कोड और आर्टिकल नंबर दर्ज होगा। इसमें साड़ी का फोटो भी होगा। डिप्लोमा इन फैशन टेक्नोलॉजी से शिक्षक प्रशांत सिंह, आमना खातून, साधना, कृति ,श्रद्धा, साधना, दीपाली, श्रेया, विद्यार्थी के अलावा डॉ. राजकुमार सिंह, अदिति शुक्ला और रचना अवस्थी भी शामिल रहीं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।