कुसफ्टा ने किया सीडीसी निदेशक का सम्मान
Kanpur News - कानपुर विश्वविद्यालय स्ववित्तपोषित शिक्षक संघ ने प्रो. आरके द्विवेदी को सम्मानित किया और उनका कार्यकाल तीन वर्ष के लिए बढ़ा दिया गया। प्रो. द्विवेदी ने कहा कि अनुदानित और स्ववित्तपोषित शिक्षकों के बीच...
कानपुर, प्रमुख संवाददाता। कानपुर विश्वविद्यालय स्ववित्तपोषित शिक्षक संघ (कुसफ्टा) के पदाधिकारियों ने महामंत्री डॉ. अखंड प्रताप सिंह की अगुवाई में महाविद्यालय विकास परिषद (सीडीसी) के निदेशक प्रो. आरके द्विवेदी का सम्मान किया। प्रो. द्विवेदी का तीन वर्ष का कार्यकाल बढ़ा दिया गया है। इस अवसर पर प्रो. द्विवेदी ने कहा अनुदानित या स्ववित्तपोषित शिक्षकों से उनकी योग्यता कम नहीं होती। किसी के साथ भेदभाव नहीं होगा। इस मौके पर डॉ. पुष्पलता, डॉ. आरपी सिंह, डॉ. राजन दीक्षित, डॉ. एसके शुक्ला, डॉ. बृजेश यादव, डॉ. मनोज कुमार, डॉ. रश्मि निर्गुण, डॉ. एसपी सिंह, डॉ. आरती सिंह, डॉ. अंशु गुप्ता आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।