Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़कानपुरKanpur University Encourages Students to Become Entrepreneurs to Achieve Self-Reliance

छात्रों को उद्यमी बनाने को इंडस्ट्री उपयुक्त तैयार करें कोर्स: कुलपति

छात्रों को उद्यमी बनाने को इंडस्ट्री उपयुक्त तैयार करें कोर्स: कुलपति छात्रों को उद्यमी बनाने को इंडस्ट्री उपयुक्त तैयार करें कोर्स: कुलपति

Newswrap हिन्दुस्तान, कानपुरWed, 21 Aug 2024 08:33 PM
share Share

कानपुर। देश को आत्मनिर्भर बनाने के लिए युवाओं को नौकरी लेने के बजाए देने वाला बनना होगा। छात्र अधिक से अधिक उद्यमी बन सकें, इसके लिए इंडस्ट्री उपयुक्त पाठ्यक्रम तैयार करना होगा। यह बात विवि के कुलपति प्रो. विनय कुमार पाठक ने कही। उन्होंने कहा, विवि में छात्रों के हर इनोवेटिव आइडिया को स्टार्टअप में बदलने की सुविधाएं दी जा रही हैं, जिससे छात्र आत्मनिर्भर और उद्यमी बन सकें। वहीं, मुख्य वक्ता मेलोडी पॉलीप्लास्ट के प्रबंध निदेशक व प्रांतीय उद्योग संघ के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट अतुल सेठ ने उद्यमिता की चुनौतियों से रूबरू कराया। छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय (सीएसजेएमयू) के सीनेट हाल में छत्रपति शाहू जी महाराज इनोवेशन फाउंडेशन और स्कूल ऑफ बिजनेस मैनेजमेंट की ओर से विश्व उद्यमिता दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुख्य वक्ता अतुल सेठ ने कहा कि इनोवेटिव आइडिया को अगर बाजार की जरूरत के अनुसार सामंजस्य बैठाया जाए तो कामयाबी मिलेगी। चार्टर्ड अकाउंटेंट गोविंद महेश्वरी ने भी छात्रों को उद्यमिता की जानकारी दी। कार्यक्रम में एक पैनल डिस्कशन हुआ, जिसका विषय भारतीय अर्थव्यवस्था के विकास में स्टार्टअप की भूमिका रहा।

कार्यक्रम में महाविद्यालयों से आए नवाचार समन्वयक को फैकल्टी उद्यमिता विकास कार्यक्रम के प्रमाणपत्र वितरित किए गए। प्रो.अंशु यादव व डॉ. शिल्पा कायस्था ने कहा कि छात्रों को मुफ्त पेटेंट फाइलिंग समेत स्टार्टअप से जुड़ी सभी सुविधाएं मुहैया कराई जा रही हैं। प्रति कुलपति प्रो. सुधीर कुमार अवस्थी, रजिस्ट्रार डॉ. अनिल कुमार यादव, डॉ. सिधांशु राय आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें