Hindi NewsUttar-pradesh NewsKanpur NewsKanpur University Celebrates Independence Day with Grand Flag Hoisting Ceremony and Cultural Programs

सीएसजेएमयू में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया स्वतंत्रता दिवस

Kanpur News - कानपुर के छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कुलपति प्रो. विनय कुमार पाठक ने झंडा फहराया और स्वतंत्रता सेनानियों को याद किया।...

Newswrap हिन्दुस्तान, कानपुरThu, 15 Aug 2024 10:06 PM
share Share
Follow Us on

कानपुर। छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय, कानपुर में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। विश्वविद्यालय परिसर में कुलपति प्रो. विनय कुमार पाठक ने झंडा फहराया। कुलपति ने विश्वविद्यालय के सभी कर्मचारियों, शिक्षकों, सुरक्षाकर्मियों, एनसीसी कैडेट्स एवं उपस्थित छात्र-छात्राओं से मुलाकात भी की। इस दौरान प्रति कुलपति प्रो. सुधीर कुमार अवस्थी, कुलसचिव डॉ. अनिल कुमार यादव समेत सभी शिक्षक उपस्थित रहे। गुरुवार को कार्यक्रम की शुरुआत कुलपति प्रो. विनय कुमार पाठक ने प्रशासनिक भवन में तिरंगा फहराकर की। उन्होंने सभी को संबोधित करते हुए स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी। उन्होंने स्वतंत्रता सेनानियों को याद करते हुए कहा की स्वतंत्रता की कोई भी बात बिना हमारे सेनानियों के प्रयास और बलिदान के पूरी नहीं हो सकती है। मौजूदा दौर में शिक्षा के क्षेत्र में विश्वविद्यालय का ये प्रयास रहा है की वे समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचकर उसकी मदद की जा सके। प्रो. पाठक ने कहा कि विश्वविद्यालय ने कई मील के पत्थर स्थापित किए है। जिन्हे संजोकर रखना हम सबकी जिम्मेदारी है। उन्होने छात्रों के लिए कई सुविधाओं की घोषणा भी की। कुलपति ने कहा कि विश्वविद्यालय में छात्रों का भरोसा बढ़ा है। यही वजह है कि पिछले तीन सालो में छात्रों की संख्या परिसर में 3 गुना तक बढ़ी है। हरा भरा कैंपस सभी को आकर्षित करता है। इस अवसर पर सांस्कृतिक क्रार्यक्रमों की बेहतरीन प्रस्तुति संगीत विभाग के छात्र-छात्राओं ने प्रस्तुत की। कार्यक्रम में कुलपति प्रो विनय कुमार पाठक, आयुर्वेदाचार्य डॉ वंदना पाठक, प्रति कुलपति प्रो सुधीर कुमार अवस्थी एवं कुलसचिव डॉ अनिल कुमार यादव ने परिसर में पौध रोपण भी किया। कार्यक्रम में एनसीसी कैडेट्स ने मयूरी सिंह के निर्देशन में मार्चपास्ट भी किया। इस अवसर पर प्रो नीरज सिंह, डॉ प्रवीण भाई पटेल, डॉ प्रवीण कटियार सहित तमाम शिक्षक और कर्मचारियों के साथ बड़ी संख्या में छात्र मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें