स्ववित्तपोषित शिक्षकों को भी बनाया जाएगा पीएचडी गाइड
Kanpur News - कानपुर विश्वविद्यालय के स्ववित्तपोषित शिक्षक संघ (कुसफ्टा) के प्रतिनिधि मंडल ने कुलपति प्रो. विनय कुमार पाठक से मुलाकात की। उन्होंने स्ववित्तपोषित शिक्षकों की समस्याओं पर ज्ञापन सौंपा, जिसमें पीएचडी...
कानपुर। प्रमुख संवाददाता कानपुर विश्वविद्यालय स्ववित्तपोषित शिक्षक संघ (कुसफ्टा) के महामंत्री डॉ. अखंड प्रताप सिंह की अगुवाई में एक प्रतिनिधि मंडल ने गुरुवार को छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. विनय कुमार पाठक और सीडीसी निदेशक प्रो. आरके द्विवेदी से मुलाकात की। उन्होंने स्ववित्तपोषित शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं को लेकर ज्ञापन सौंपा। कुलपति ने अधिकांश मांगों पर अपनी सकारात्मक सहमति प्रदान कर दी है।
एसोसिएशन के महामंत्री डॉ. अखंड प्रताप सिंह ने बताया कि विवि ने अनुदानित महाविद्यालयों में कार्यरत स्ववित्तपोषित शिक्षकों को पीएचडी निर्देशक बना दिया है। मगर स्ववित्तपोषित कॉलेजों में कार्यरत शिक्षक इससे वंचित रह गए हैं। कुलपति ने सहमति प्रदान कर दी है। एसोसिएशन ने महाविद्यालयों में कार्य कर रहे शिक्षकों की भी पदोन्नति की मांग की। सत्र शुरू होने के बाद भी कई महाविद्यालयों के प्रबंध तंत्र अनुमोदित शिक्षकों को अध्यापन के लिए नहीं बुला रहे हैं। कुलपति ने ऐसे कॉलेजों की सूची मांगी है। एनईपी सम एवं विषम की प्रयोगात्मक परीक्षाओं से जिलेवार बाध्यता खत्म करने की मांग की। सीडीसी निदेशक प्रो. आरके द्विवेदी ने सभी समस्याओं पर आवश्यक कदम उठाने की बात कही। इस मौके पर संरक्षक डॉ. आरपी सिंह, डॉ. एसके शुक्ला, डॉ. विनय कुमार त्रिपाठी, डॉ. राजन दीक्षित, डॉ. आरती सिंह, डॉ. मुकेश मिश्रा आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।