46 रन पर सिमटी कानपुर टाइगर्स, आनंदेश्वर जीता
Kanpur News - कानपुर। डॉ. वीरेंद्र स्वरूप क्रिकेट एकेडमी की ओर से आयोजित स्व. धारारानी स्मारक अंडर-12/14 क्रिकेट प्रतियोगिता में मंगलवार को...

कानपुर। डॉ. वीरेंद्र स्वरूप क्रिकेट एकेडमी की ओर से आयोजित स्व. धारारानी स्मारक अंडर-12/14 क्रिकेट प्रतियोगिता में मंगलवार को हुए मुकाबलों में आनंदेश्वर पॉलीपैक ने कानपुर टाइगर्स को आठ विकेट से और गौरी माजिद एकादश ने सेम डे इलेवन को 64 रन से हराया।
डीएवी मैदान पर खेले गए पहले मैच में कानपुर टाइगर्स की टीम विरोधी गेंदबाजों के सामने ढह गई और सिर्फ 46 रन के स्कोर पर पवेलियन लौट गई। टीम से एक भी बल्लेबाज दहाई का अंक नहीं छू सका। आनंदेश्वर की ओर से स्पर्श ने तीन और आरिश ने दो विकेट लिए। जवाब में आनंदेश्वर पॉलीपैक ने 4.4 ओवर में दो विकेट पर 49 रन बनाकर जीत दर्ज की। टीम से विराट महेश्वरी ने नाबाद 10 रन बनाए।
दूसरे मैच में गौरी माजिद एकादश ने मृदुल सिंह के नाबाद 56 रन, राघवेंद्र पाल के 25 रन की बदौलत 20 ओवर में पांच विकेट पर 192 रन बनाए। जवाब में सेम-डे एकादश की टीम 18.3 ओवर में 128 रन पर सिमट गई। टीम से अभय सिंह ने 34 रन और रितिक ने 32 रन बनाए। गौरी माजिद की ओर से सार्थक ठाकुर ने 4 विकेट लिए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।