शिक्षकों ने जेडी कार्यालय पर धरना दिया, ओपीएस मांगा
शिक्षकों ने जेडी कार्यालय पर धरना दिया, ओपीएस मांगा शिक्षकों ने जेडी कार्यालय पर धरना दिया, ओपीएस मांगाशिक्षकों ने जेडी कार्यालय पर धरना दिया, ओपीएस मांगा
कानपुर। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ (पांडेय गुट-बाबा) ने बुधवार को मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशक (जेडी) कार्यालय में धरना दिया। प्रांतीय अध्यक्ष हरिश्चंद्र दीक्षित के नेृत्व में मुख्यमंत्री को नामित मांग पत्र जेडी के प्रतिनिधि संस्कृत अधिकारी को सौंपा। इसमें पुरानी पेंशन (ओपीएस) बहाली, कैशलेस चिकित्सा सुविधा, वित्तविहीन शिक्षकों को कोषागार से मानदेय भुगतान, सत्र अप्रैल के स्थान पर जुलाई से करने, सेवानिवृत्ति की आयु 65 साल किए जाने, पदोन्नति करने आदि की मांगें की गईं। धरना देने वालों में विनोद चंद्र वर्मा, मोहन कृष्ण त्रिपाठी, आलोक अग्निहोत्री, मुकेश वर्मा, अखिलेश पांडेय, इंद्रपाल सिंह, सुरजीत सिंह, सुबोध कटियार, डॉ. संत कुमार दीक्षित और अशोक शुक्ला आदि शामिल रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।