जीटीबी वारियर्स, कानपुर वाइकिंग्स और आरसीबी की शानदार जीत
कानपुर सुपर प्रीमियर लीग में जीटीबी वारियर्स, कानपुर वाइकिंग्स और आरसीबी ने अपने-अपने मुकाबले जीतकर अंक प्राप्त किए। पहले मैच में जीटीबी ने जेबीके को हराया, दूसरे में कानपुर वाइकिंग्स ने ब्लू वारियर्स...
कानपुर। कानपुर सुपर प्रीमियर लीग(केएसपीएल) में खेले गए तीन मुकाबले में जीटीबी वारियर्स ने जेबीके फ्रेंड्स को, कानपुर वाइकिंग्स ने ब्लू वारियर्स को और आरसीबी ने थ्री एस स्टार को हराकर पूरे अंक प्राप्त किए। पहले मैच में जीटीबी वारियर्स ने चेतन(34 रन), अनिवेश सिंह(26 रन) की पारी से पहले बल्लेबाजी करते हुए 24.5 ओवर में 112 रन का स्कोर बनाया। जेबीके टीम से हिमांशु सिंह और राहुल त्रिवेदी ने तीन-तीन विकेट लिए। जवाब में जेबीके फ्रेंड्स-11 की टीम 22.1 ओवर में 65 रन पर सिमट गई। टीम से अरुणेंद्र ने 21 रन बनाए। विजेता टीम से संतोष गुप्ता ने चार विकेट लिए।
9 विकेट पर 183 रन का स्कोर खड़ा किया
दूसरे मैच में अक्षत नामदेव के 55 रन, गुरवीर सिंह के 38 रन और ए रावत के 24 रन की मदद से कानपुर वाइकिंग्स ने 30 ओवर में 9 विकेट पर 183 रन का स्कोर खड़ा किया। ब्लू वारियर्स के नवनीत यादव ने तीन विकेट झटके। लक्ष्य का पीछा करने उतरी ब्लू वारियर्स की टीम 18.2 ओवर में 68 रन पर ढेर हो गई। विजयी टीम से अक्षत ने तीन और गुरवीर ने दो विकेट लिए।
27.2 ओवर में 126 रन बनाए
तीसरे मैच में दीपक कुमार के 51 रन की बदौलत रॉयल कानपुर ब्लास्टर (आरसीबी) ने 27.2 ओवर में 126 रन बनाए। विरोधी टीम से आनंद त्रिपाठी ने चार विकेट लिए। जवाब में थ्री एस स्टार की टीम 26.4 ओवर में 98 रन पर सिमट गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।