Hindi NewsUttar-pradesh NewsKanpur NewsKanpur Siblings Brutally Attacked Over Loan Demand of 50 000

उधार रुपये मांगने पर भाई-बहन पर किया हमला

Kanpur News - कानपुर के सेन पश्चिम पारा पहाड़पुर में एक बहन-भाई को दूधिया द्वारा 50 हजार रुपये की उधारी मांगने पर आधा दर्जन लोगों ने लोहे की रॉड से पीटकर घायल कर दिया। महिला की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है।...

Newswrap हिन्दुस्तान, कानपुरWed, 8 Jan 2025 07:15 PM
share Share
Follow Us on

कानपुर। सेन पश्चिम पारा पहाड़पुर में मंगलवार को दूधिया के घर 50 हजार रुपये की उधारी मांगने गए बहन-भाई को आधा दर्जन लोगों ने लोहे की रॉड से पीटकर लहूलुहान कर दिया। महिला की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। हंसपुरम निवासी सुरेंद्र कुमार की पत्नी रमाकांती ने बताया कि पहाड़पुर निवासी दूधिया बीते दो साल से उनके घर दूध देने आता है। 24 जनवरी 2024 को रवींद्र ने उनसे पत्नी के नर्सिंगहोम में भर्ती होने की बात कहकर 50 हजार रुपये उधार मांगे और एक माह में वापस कर देने को बोला। कई माह बीतने के बाद मंगलवार सुबह वह भाई राकेश शर्मा के साथ संग पहाड़पुर स्थित दूधिया के घर रुपये मांगने पहुंचीं। जहां दूधिया ने दो अज्ञात लोगों को बुलाकर मारपीट शुरू कर दी। इसके बाद आधा दर्जन लोगों ने हमला कर दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें