गंगा उफनाईं, शुक्लागंज के घरों मे घुसा पानी
Kanpur News - कानपुर और शुक्लागंज में गंगा बैराज, नरौरा, हरिद्वार से छोड़े जा रहे पानी के कारण गांवों और मोहल्लों में बाढ़ का पानी घुस गया है। प्रशासन ने अलर्ट जारी किया और लोगों से मवेशियों को सुरक्षित स्थानों पर...
कानपुर/शुक्लागंज, हिन्दुस्तान टीम। पहाड़ों पर हो रही बारिश और गंगा बैराज, नरौरा, हरिद्वार से छोड़े जा रहे पानी का असर बैराज के पास गंगा तट पर बसे गांवों और शुक्लागंज मोहल्लों में पानी घुस गया। यह तब है, जब अभी भी गंगा खतरे के निशान से नीचे बह रही है। गंगा तट वाले गांवों में जिला और पुलिस प्रशासन ने अलर्ट किया। इसके साथ ही वहां के वाशिंदों से मवेशियों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाने की अपील की। शुक्लागंज में चेतावनी बिंदु से गंगा के नीचे बहने के बावजूद पश्चिमी क्षेत्र के कई मोहल्लों के कई घरों के आसपास बाढ़ का पानी भरा हुआ है। केन्द्रीय जल आयोग के अनुसार, गुरुवार की शाम पांच बजे गंगा का जलस्तर 111.930 मीटर था। वहीं, शुक्रवार को भी जलस्तर में गिरावट दर्ज की गई। शाम पांच बजे 111.920 मीटर मापा गया। गंगा का जलस्तर चेतावनी बिंदु 112 मीटर से नीचे रहा। इसके बावजूद ईदगाह कॉलोनी, गोताखोर, मोहम्मर नगर, शाही नगर, कर्बला, हुसैन नगर, चंपापुरवा के निचले इलाके तेजीपुरवा, मनसुख खेड़ा के सैकड़ों मकानों के आसपास पानी भरा हुआ है। यहां के रहने वाले लोग छतों या फिर दूसरी मंजिल पर जीवन यापन करने को मजबूर हैं। वहीं घरों के आसपास बाढ़ का पानी भरा होने से स्कूली बच्चे स्कूल नहीं आ जा पा रहे हैं। इमरजेंसी के लिये लगी नावों से लोग आवागमन कर रहे हैं। जिला प्रशासन की ओर से बाढ़ प्रभावितों को अभी तक कोई मदद नहीं पहुंचाई गई है।
वहीं गंगा तट के गांव शंकरपुर कटरी, सराय सहित एक दर्जन गांवों की सीमा पर बाढ़ का पानी पहुंच गया है। शुक्रवार को नरौरा और हरिद्वार से पानी छोड़ा गया तो यह पानी दो दिन बाद गंगा बैराज आ जाएगा तो गंगा कटरी वाले गांवों में बाढ़ का खतरा होगा।
इतना छोड़ा गया पानी
बैराज से छोड़ा गया --- 2.55 लाख क्यूसिक
नरौरा से छोड़ा गया --- 1.15 लाख क्यूसिक
हरिद्वार से छोड़ा --- 97000 क्यूसिक
गंगा का जलस्तर
बैराज अप स्ट्रीम 113-22 मीटर
डाउन स्ट्रीम 112.98 मीटर
शुक्लागंज 112.92 मीटर
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।