डिफेंस कॉरिडोर का होगा विस्तार, बिल्हौर में बनेगा औद्योगिक गलियारा
-जमीन अधिग्रहण को लेकर जिलाधिकारी ने की किसानों संग बैठक कानपुर। प्रमुख संवाददाता कानपुर में
कानपुर। प्रमुख संवाददाता कानपुर में अब विकास और रोजगार को पंख लगेंगे। जिले में बने डिफेंस कॉरिडोर का विस्तार किया जाएगा और बिल्हौर में औद्योगिक गलियारा बनाया जाएगा। इसकी तैयारी शुरू हो गई है। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने शुक्रवार को किसानों के साथ कलेक्ट्रेट में बैठक कर जमीन अधिग्रहण को लेकर चर्चा की।
जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने बताया कि बिल्हौर में बनने वाले औद्योगिक गलियारे के लिए कुल 98.33 हेक्टेयर जमीन अधिग्रहीत की जाएगी। जिसमें 94.79 हेक्टेयर जमीन निजी और 3.74 हेक्टेयर जमीन सरकारी है। इसमें अरौल के 349 और बहराम के 319 किसानों से जमीन अधिग्रहीत की जाएगी। वहीं, डिफेंस कॉरिडोर के विस्तार के लिए भूमि अधिग्रहण की जाएगी। जिसके लिए गोपालपुर नर्वल में 132.98 हेक्टेयर, मोहीपुर में 29.53 हेक्टेयर और दौलतपुर में 23.95 हेक्टेयर भूमि ली जाएगी। कुल 186.47 हेक्टेयर भूमि में 162.09 हेक्टेयर भूमि कृषि और 24.38 हेक्टेयर भूमि सरकारी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।