Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़कानपुरKanpur s Chhath Puja Committee Demands Cleanliness and Holiday for Festival

नहरों व घाटों की न हुई सफाई तो देंगे धरना

नहरों व घाटों की न हुई सफाई तो देंगे धरना नहरों व घाटों की न हुई सफाई तो देंगे धरना नहरों व घाटों की न हुई सफाई तो देंगे धरना

Newswrap हिन्दुस्तान, कानपुरSat, 2 Nov 2024 07:28 PM
share Share

कानपुर, प्रमुख संवाददाता। केंद्रीय छठ पूजा समिति के अध्यक्ष संतोष गहमरी ने शनिवार को छठ पूजा घाटों का दौरा किया। घाटों और नहरों में बह रही गंदगी पर नाराजगी जताई। कहा, रविवार की शाम तक घाटों या नहरों की सफाई न हुई तो धरना देंगे। समिति के पदाधिकारियों ने घाटों और नहरों की सफाई भी की। नगर आयुक्त, पुलिस कमिश्नर से मांग की है कि सफाई लाइटिंग पैच वर्क के अलावा पुलिस पेट्रोलिंग की व्यवस्था हो। वहीं विजयनगर में मानव श्रृंखला बनाकर केंद्र, राज्य सरकार से छठ पर्व पर अवकाश घोषित करने की मांग की। इसके साथ ही विधायक सुरेंद्र मैथानी का आभार जताया कि उन्होंने घाट का निर्माण कराया। मानव श्रृंखला में डॉ आनंद झा, अमित यादव, रमाकांत, सनम ठाकुर और अजय रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें