आशियाना के फ्लैटों का कब्जा न देने पर केडीए वीसी से मिले
कानपुर के जाजमऊ में केडीए की आशियाना हाऊसिंग स्कीम के फ्लैटों की मरम्मत और बदहाली दूर करने के लिए फ्लैट मालिकों ने केडीए उपाध्यक्ष से मुलाकात की। राष्ट्रीय उपभोक्ता विवाद निवारण आयोग ने 2022 में...
कानपुरÜ। जाजमऊ में विकसित केडीए की आशियाना हाऊसिंग स्कीम के फ्लैटों की बदहाली दूर करने और मरम्मत कराने के लिए बुधवार को फ्लैट मालिकों ने केडीए उपाध्यक्ष से मुलाकात की। आवंटी सोसाइटी के अध्यक्ष सरदार अहमद खान ने बताया कि 19 सितंबर 2022 को राष्ट्रीय उपभोक्ता विवाद निवारण आयोग, नई दिल्ली ने केडीए को वर्ष 2007 की आशियाना हाऊसिंग स्कीम जाजमऊ कानपुर फ्लैटों को दो माह में वादे के मुताबिक तैयार कराकर आवंटियों को कब्जा और रजिस्ट्री कराने का आदेश दिया था। दो साल बीतने के बाद भी फ्लैट पूरी तरह से कब्जे और रजिस्ट्री के लिए तैयार नहीं है। देर सवेर मरम्मत भी गुणवत्ताविहीन है। केडीए उपाध्यक्ष ने प्रभारी चीफ इंजीनियर अजय पवार को सोसाइटी अध्यक्ष से मिलकर ठेकेदार की गुणवत्ता देखने को कहा। इस दौरान परविंदर भाटिया, ममता मिश्रा, सज्जाद आलम, मोहम्मद मुख्तार, जावेद अहमद, डाक्टर इरफान, मोहम्मद आमिर मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।