छोटी सी गलती से परिवार के सिर उठ जाता साया
Kanpur News - आरटीओ दल सड़कों पर उतरा,जागरूक किया फोटो भी::::: कानपुर, प्रमुख संवाददाता। राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह
कानपुर। राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत आरटीओ प्रशासन राकेंद्र सिंह, आरटीओ प्रवर्तन विदिशा सिंह, प्रवर्तन अधिकारी मानवेंद्र सिंह के नेतृत्व में टीम सड़कों पर उतरी। तीन सवारी बिना हेलमेट ड्राइविंग करने वालों के साथ विपरीत दिशा से निकले दोपहिया, चौपहिया वाहन सवारों को रोका। कहा कि छोटी सी गलती से सड़क हादसा हो सकता है। इस गलती से परिवार के सिर से साया उठ जाता है। इन वाहन सवारों को गुलाब का फूल देकर भविष्य में गलती की पुनरावृत्ति न करने की नसीहत दी। इसके अलावा तिपहिया, ट्रैक औऱ चौपहिया वाहनों को हाईवे पर रोक रेट्रो रिफ्लेक्टर टेप भी लगवा उन चालकों से नियमों के पालन की सीख दी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।