जय श्री राम से गूंजा कानपुर, सीएम योगी पहुंचे
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कानपुर में जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने युवाओं को लैपटॉप और मोबाइल वितरित किए और नियुक्ति पत्र बांटे। सीएम योगी ने 725 करोड़ रुपये की 442 परियोजनाओं का शिलान्यास किया।...
कानपुर। जय श्री राम के उद्घोष से पूरा कानपुर गूंज उठा। मौका रहा, शहर के जीआईसी मैदान पर आयोजित मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जनसभा का। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मंच पर पहुंचते ही लोग उत्साह से झूम उठे। इस कार्यक्रम में सीएम योगी न सिर्फ जनता को संबोधित करेंगे बल्कि युवाओं को लैपटॉप, मोबाइल वितरित करने के साथ नियुक्ति पत्र भी बांटेंगे। मुख्यमंत्री ने विक्ट्री का साइन दिखाकर कार्यकर्ताओं का उत्साह बढ़ाया। वे सीसामऊ विधानसभा क्षेत्र में होने वाले उपचुनाव का रण बिगुल फूंकने आए हैं। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री कानपुर के विकास में योगदान देने वाली 725 करोड़ रुपये के बजट की 442 परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे। सीसामऊ से सपा नेता इरफान सोलंकी की विधायकी जाने के बाद से यह सीट रिक्त है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।