जल संस्थान के ट्रांसफार्मर खराब, केस्को ने अपना लगवाया
कानपुर के भैरव घाट पंपिंग स्टेशन की बिजली 48 घंटे बाद चालू हुई। जल संस्थान के ट्रांसफार्मर फेल होने पर केस्को ने 11 केवीए ट्रांसफार्मर को 6.6 केवीए में बदलकर समस्या का समाधान किया। केस्को के...
कानपुर। भैरव घाट पंपिंग स्टेशन की बिजली 48 घंटे बाद चालू हो सकी। केस्को शहर में बिजली 11 केवीए सिस्टम से देता है, जबकि जल संस्थान के सबस्टेशनों में लगे पॉवर ट्रांसफार्मर 6.6 केवीए के हैं। पंपिंग स्टेशन का ट्रांसफार्मर फुंकने पर जब जल संस्थान ने अपने स्टोर में रखे ट्रांसफार्मर बदलने के लिए निकाले तो वह फेल हो गए। ट्रांसफार्मर की कीमत का भुगताल जल संस्थान अफसरों से मिलने के बाद केस्को ने अपने 11 केवीए के ट्रांसफार्मर को 6.6 केवीए में लगवाया। केस्को मीडिया प्रभारी एसके रंगीला ने बताया कि केस्को इंजीनियरों की मेहनत ने जल संस्थान को ट्रांसफार्मर लगवाकर शहर को बिजली संकट से बचाया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।