आज नहीं कटेगी, कल बंद रहेगी बिजली
Kanpur News - कानपुर में जन्माष्टमी पर सोमवार और मंगलवार को मरम्मत के कारण बिजली बंद नहीं रहेगी। बुधवार को आजाद नगर, लल्लनपुरवा, मौनी घाट, ज्योरा, पहलवान पुरवा, विष्णुपुरी, पुराना कानपुर, मन्नीपुरवा में सुबह 10 से...
Newswrap हिन्दुस्तान, कानपुरTue, 27 Aug 2024 02:37 AM
कानपुर। जन्माष्टमी पर सोमवार की तरह मंगलवार को भी मरम्मत के काम के कारण बिजली नहीं बंद रखी जाएगी। बुधवार को शटडाउन होगा। इससे आजाद नगर, लल्लनपुरवा, मौनी घाट, ज्योरा, पहलवान पुरवा, विष्णुपुरी, पुराना कानपुर, मन्नीपुरवा में सुबह 10 से एक, जरौली फेज-1, एच,आई,जे,के ब्लॉक में सुबह 10 से शाम चार, चालीस दुकान, हनुमान मंदिर, बिग बाजार के आसपास और श्याम नगर, केडीए कॉलोनी, गोपाल नगर, मंगला विहार, देवकी नगर की बिजली सुबह नौ से शाम पांच बजे तक बंद रहेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।