चोरों की तलाश में खंगाले 50 सीसीटीवी कैमरे
Kanpur News - चोरों की तलाश में खंगाले 50 सीसीटीवी कैमरे चोरों की तलाश में खंगाले 50 सीसीटीवी कैमरे चोरों की तलाश में खंगाले 50 सीसीटीवी कैमरे
कानपुर। नयागंज बाजार में दुकानों में हुई चोरी के प्रयास के मामले में पुलिस ने 50 से अधिक सीसीटीवी कैमरे खंगाले। घटना के बाद आरोपित लोडर से हरवंश मोहाल की ओर जाते हुए दिखाई दिए है। फिलहाल पुलिस घटना में प्रयुक्त हुए लोडर की जानकारी में जुटी है। नयागंज बाजार स्थित शंभू कृपा अपार्टमेंट में शुक्रवार रात को चोरों ने मेनगेट का ताला तोड़कर दाखिल हो गए थे। उसके बाद आरोपितों ने मसाला कारोबारी रामजी गुप्ता और कारोबारी अंशुल की दुकान में चोरी के इरादे से वहां लगे करीब 10 सीसीटीवी कैमरे तोड़ दिए। हालांकि, इस बीच बगल की मार्केट के गार्ड ने आवाज दी तो आरोपित भाग गए। कलक्टरगंज इंस्पेक्टर ललित कुमार ने बताया, घटनास्थल से घंटाघर की ओर तक लगे करीब 50 से अधिक सीसीटीवी फुटेज खंगाली गई है। इसमें लोडर हरवंश मोहाल की ओर जाता हुआ नजर आया है। फिलहाल लोडर की तलाश की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।