Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़कानपुरKanpur Police Chiefs Ignoring CUG Calls Commissioner Issues Strict Orders

सीयूजी फोन न उठाने वाले थानेदारों पर होगी कार्रवाई

कानपुर में कई थानेदार सीयूजी फोन नहीं उठा रहे हैं, जिससे लोगों को परेशानी हो रही है। पुलिस कमिश्नर ने सभी को निर्देश दिए हैं कि यदि नंबर बंद होता है, तो कार्रवाई की जाएगी। डीसीपी हर महीने इसकी...

Newswrap हिन्दुस्तान, कानपुरMon, 25 Nov 2024 02:25 AM
share Share

कानपुर। प्रमुख संवाददाता कमिश्नरेट में तैनात कई थानेदार सीयूजी फोन नहीं उठा रहे हैं। रात में उनका नंबर बंद हो जाता है, जिससे शहरवासियों को परेशान होना पड़ता है। पुलिस कमिश्नर के पास इसे लेकर शिकायतें आ रही हैं। इस पर उन्होंने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए सभी को सीयूजी उठाने का निर्देश दिया है। अगर नंबर बंद हुआ तो कारवाई होगी। डीसीपी हर महीने इसकी मॉनीटरिंग करेंगे। सीएम ने अफसरों को सीयूजी नंबर पर जनता का फोन उठाकर उन्हें निस्तारित करने का आदेश दिया है। इसके बावजूद कमिश्नरेट के कई थानेदार प्राइवेट नंबर से थानेदारी कर रहे हैं। नौ बजते ही उनका फोन उठना बंद हो जाता है। पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार के मुताबिक थाना प्रभारी अगर रात में सीयूजी नंबर नहीं उठा पा रहे तो नाइट अफसर को दे दें। फोन उठना चाहिए। सभी को हिदायत दे दी गई है। अगर फिर भी फोन नहीं उठा तो कार्रवाई होगी। हर महीने क्रॉस चेकिंग डीसीपी के स्तर से कराई जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें