Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़कानपुरKanpur Police Capture Robbery Suspect After Shootout 25 000 Reward Declared

कानपुर देहात में शराब ठेके से लूट करने वाला पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार

कानपुर देहात के रूरा थाना क्षेत्र में मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने 20 दिन पहले मुरलीपुर गांव की शराब ठेके में लूट करने वाले बदमाश को पकड़ा। बदमाश पर 25 हजार का इनाम था। पुलिस ने उसे गोली लगने के बाद...

Newswrap हिन्दुस्तान, कानपुरThu, 21 Nov 2024 08:06 AM
share Share

कानपुर देहात। रूरा थाना क्षेत्र में सुन्दरपुर गजेन के पास मुठभेड़ में पुलिस ने बीस दिन पहले मुरलीपुर गांव स्थित शराब ठेके में लूट करने वाले बदमाश को दबोच लिया। उसपर 25 हजार का इनाम घोषित था। पुलिस ने उसके कब्जे से बाइक, एक तमंचा दो कारतूस बरामद किया है। दाहिने पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया जिसे इलाज के लिए सीएचसी भेजा गया, वहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। मुरलीपुर रूरा स्थित शराब की दुकान में एक नंवबर की रात में वहीं के रहने वाले सेल्समैन अविनाश सिंह के साथ नकाबपोश बदमाशों ने मारपीट कर तमंचे के बल पर गोलक में रखे शराब बिक्री के सत्तर हजार रुपये लूट लिए थे। इसके साथ ही वहां मौजूद अजीत सिंह के साथ भी बदमाशों ने मारपीट की थी। शोरगुल पर ग्रामीणों को आता देख बदमाश लूटे गए रुपये लेकर वहां से फरार हो गए। सूचना पर पहुंचे डीआईजी जोगेंद्र कुमार, एसपी बीबीजीटीएस मूर्ति ने छानबीन के बाद पुलिस ने मुक़दमा दर्ज कर दस नवंबर को भोगनीपुर कोतवाली क्षेत्र के पिलखिनी गांव के सूरज को तमंचा, दो कारतूस व लूटे गए 42,800रुपये अहित गिरफ्तार किया था। पूछताछ में उसने पिलखनी के ही ललिया,रनिया डेरा के छोटू व दिलवर के साथ मिलकर ठेके में वारदात करने की स्वीकारोक्ति की। गत 18 नवंबर को पुलिस ने फरार चल रहे रनियां डेरा भोगनीपुर के निवासी दिलवर उर्फ सनुज को एक तमंचा व दो कारतूसों के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा था। बुधवार रात में रसूलाबाद- रूरा बार्डर पर पुलिस चेकिंग कर रही थी पुलिस को देखकर एक बाइक सवार अचानक कच्चे रास्ते पर उतरकर भागने लगा, रोकने पर उसने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में गोली लगने से घायल होने पर पुलिस ने उसको दबोच लिया। पूछताछ में उसने अपना नाम ललिया निवासी पिलखिनी बताया। सीओ सादर तनु उपाध्याय ने बताया कि पुलिस मुठभेड़ में पकड़े गए लूट के आरोपित पर एसपी ने 25 हजार का इनाम घोषित किया था, उसके दाहिने पैर में गोली लगने से उसे उपचार के लिए भेजा गया है। लूट में शामिल एक अन्य आरोपित छोटू उर्फ संजीव की तलाश की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें