हनी ट्रैप में फंसा लूट और वसूली करने वाले गिरोह का भंडाफोड़
कानपुर में किदवई नगर पुलिस ने सोशल मीडिया के जरिए हनीट्रैप में फंसाकर लूटने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया। एक महिला समेत तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया गया है। एक वकील से पांच लाख रुपये की वसूली की गई...
कानपुर। सोशल मीडिया हैंडल का इस्तेमाल कर हनीट्रैप में फंसाकर लूटने और फिर वसूली करने वाले गिरोह का किदवई नगर पुलिस ने भंडाफोड़ किया है। गिरोह में एक महिला समेत तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया गया है। हाईकोर्ट में वकील की रिपोर्ट पर पुलिस ने 24 घंटे में खुलासा किया है। वकील की एसयूवी कार लूटने के बाद किदवईनगर थाना क्षेत्र में पांच लाख रुपये की वसूली को अंजाम दिया गया था। सोमवार को डीसीपी साउथ अंकिता शर्मा ने किदवईनगर थाने में प्रेस वार्ता कर घटना का खुलासा किया। पुलिस आरोपितों से पूछताछ कर गिरोह के अन्य सदस्यों का पता लगाने में जुटी है। साथ ही गिरोह ने और कितनी घटनाओं को अंजाम दिया है इसका भी पता किया जा रहा है।
डीसीपी साउथ अंकिता शर्मा ने बताया कि किदवईनगर पुलिस को रविवार को सूचना मिली कि काली रंग की एक्सयूवी कार इलाके में घूम रही है। सीसे में हाईकोर्ट अधिवक्ता लिखा है। गाड़ी चोरी की हो सकती है। इसपर पुलिस ने बरगदिया तिराहे के पास गाड़ी पकड़ी। गाड़ी एक नवयुवक चला रहा था। बगल में उसका साथी बैठा था। जबकि पीछे एक लड़की बैठी थी। गाड़ी की चेचिस नंबर के आधार पर पता चला कि गाड़ी मालिक प्रयागराज निवासी एक अधिवक्ता है। संपर्क करने पर अधिवक्ता ने जानकारी दी कि एक डेटिंग एप के माध्यम से नैंसी खान नाम की लड़की से दोस्ती हुई थी। एक माह पहले मिलने के लिए बुलाया, फिर लड़की ने होटल चलने को कहा। होटल पहुंचने पर लड़की ने कहा पहले अंदर देख कर आओ, मैं अभी कार में ही बैठी हूं। जैसे ही होटल से बाहर आया देखा लड़की कार समेत गायब है। लोकलाज के चलते उन्होंने कहीं शिकायत नहीं की। मोबाइल भी स्विच ऑफ था। पांच दिन बाद लड़की और उसके साथियों ने फोन पर कार देने के बदले पांच लाख रुपये की फिरौती मांगनी शुरु कर दी। रुपये लेकर कानपुर के किदवईनगर बुलाया। वह पांच लाख रुपए लेकर आया। मगर जब तक आरोपित और वकील मिल पाते उससे पहले पुलिस ने आरोपितों को पकड़ लिया था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।