करंट अफेयर्स ने खूब छकाया, समय की कमी से छूटे सवाल
Kanpur News - करंट अफेयर्स ने खूब छकाया, समय की कमी से छूटे सवाल करंट अफेयर्स ने खूब छकाया, समय की कमी से छूटे सवाल करंट अफेयर्स ने खूब छकाया, समय की कमी से छूटे सवाल
कानपुर। शहर के 58 परीक्षा केंद्रों पर रविवार को पीसीएस प्री परीक्षा हुई। परीक्षा में करंट अफेयर्स के सवालों ने अभ्यर्थियों के होश उड़ा दिए। वहीं, पेंचीदा सवालों के कारण समय अधिक खर्च होने से कई अभ्यर्थियों का प्रश्नपत्र छूट गया। पेपर में एक से अधिक विकल्प के जवाब सही होने से अभ्यर्थी खासे परेशान रहे। पहली पाली के सामान्य अध्ययन का प्रश्नपत्र देकर बाहर निकले अभ्यर्थियों के चेहरे पर मायूसी दिखी। हालांकि दूसरी पाली में हुई सीसैट के प्रश्नपत्र ने सभी अभ्यर्थियों के चेहरे की मुस्कान लौटा दी। अभ्यर्थियों ने कहा कि दोनों प्रश्नपत्र सामान्य थे, बस करंट अफेयर्स और लंबे सवालों ने काफी उलझा दिया। प्रश्नपत्र में भारत-नेपाल अंतर्राष्ट्रीय सांस्कृति सम्मेलन से जुड़े सवाल आए। देव प्रयाग, कर्ण प्रयाग, राज्यपाल आदि से जुड़े मैचिंग के सवाल पूछे गए।
शहर के 58 परीक्षा केंद्रों पर हुई पीसीएस प्री परीक्षा में कुल 25,280 अभ्यर्थियों को परीक्षा देनी थी। मगर परीक्षा के प्रति अभ्यर्थियों का रुझान नजर नहीं आया। सुबह साढ़े नौ से साढ़े 11 बजे के बीच हुई पहली पाली में 10,849 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी, जबकि 14,431 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। दूसरी पाली में उपस्थित अभ्यर्थियों की संख्या घटकर 10,732 रह गई। जबकि अनुपस्थित अभ्यर्थियों की संख्या 14,548 रही। दोपहर ढाई से साढ़े चार बजे के बीच हुई दूसरी पाली के बाद सिर्फ 42.44 फीसदी अभ्यर्थियों ने पीसीएस प्री परीक्षा दी है। परीक्षा को सकुशल संपन्न कराने के लिए 58 स्टेटिक मजिस्ट्रेट, 58 सेक्टर मजिस्ट्रेट और 58 सहायक केंद्र व्यवस्थापक की तैनाती की गई थी। परीक्षा केंद्रों के आसपास सभी फोटोकॉपी की दुकानें बंद रखी गई थी। केंद्रों पर सख्त चेकिंग के बाद सभी अभ्यर्थियों को प्रवेश दिया गया। परीक्षा कक्ष में प्रश्नपत्रों को अभ्यर्थियों की मौजूदगी में खोला गया।
जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने जिले में चल रही पीसीएस-प्री (राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा - प्रारंभिक) परीक्षा-2024 के विभिन्न केंद्रों का औचक निरीक्षण किया। डीएम ने सिविल लाइंस स्थित कैलाशनाथ बालिका इंटर कॉलेज, डीएवी इंटर कॉलेज, डीएवी कॉलेज, डीजी पीजी कॉलेज का निरीक्षण किया। डीएम ने व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए कक्ष में परीक्षा दे रहे अभ्यर्थियों का भी निरीक्षण किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।